21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी का रांची में जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो, प्रधानमंत्री की झलक पाने को लोग दिखे बेताब

हिनू चौक से प्रधानमंत्री का काफिला बिरसा चौक होते हुए राजपथ की ओर मुड़ा. सड़क के किनारे खड़े लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब हो गये.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात रांची पहुंचे. उनके आगमन पर राजधानी मोदीमय हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से रात करीब 9:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी का काफिला 9:47 बजे एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हुआ. सड़क के दोनों किनारे कई घंटों से इंतजार कर रहे कतारबद्ध लोग उनके स्वागत में खड़े थे. एयरपोर्ट से राजभवन तक 10 किमी कोई जगह खाली नहीं दिख रही थी. हर चौक-चौराहे पर प्रधानमंत्री के स्वागत में लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे. एयरपोर्ट से राजभवन तक जगह-जगह पारंपरिक और लोकनृत्य मंडलियां उनका स्वागत कर रही थीं. झारखंडी झूमर और छऊ के कलाकार परंपरागत तरीके से उनकी अगवानी कर रहे थे.

प्रधानमंत्री मोदी 9:51 बजे हिनू पहुंचे. वहां मौजूद लोग मोदी…! मोदी…! के नारे लगा रहे थे. हर वर्ग के लोगों का उत्साह देख प्रधानमंत्री का काफिला कई जगहों पर रुका. वे अपनी गाड़ी से बाहर निकले और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. हिनू चौक से प्रधानमंत्री का काफिला बिरसा चौक होते हुए राजपथ की ओर मुड़ा. सड़क के किनारे खड़े लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब हो गये. ढोल-ढाक, नगाड़े की थाप पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता झूम रहे थे.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता ने पीएम मोदी को कहा- जोहार

बड़ी संख्या में महिलाएं पीएम के स्वागत के लिए खड़ी थीं. अरगोड़ा चौक के पास भी पीएम मोदी गाड़ी से बाहर निकले. उन्हें देख भीड़ का उत्साह चरम पर था. रांची के इस स्वागत से प्रधानमंत्री मोदी भी अभिभूत थे. हरमू और किशोरगंज चौक के पास भी उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का आभार जताया. हर जगह लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे. प्रधानमंत्री रात 10:40 बजे राजभवन पहुंचे. 55 मिनट के रोड-शो में चप्पे-चप्पे पर लोग उनके स्वागत में खड़े थे. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू (खूंटी) जायेंगे. वहां धरती आबा की प्रतिमा को नमन करेंगे और उनके परिजनों से मिलेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री पुराना जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क व म्यूजिम जायेंगे. यहां वह 15 मिनट रुकेंगे और जिस कमरे में बिरसा मुंडा को कैद रखा गया था, उसे देखेंगे. इसके बाद वह खूंटी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची पहुंचने के बाद ट्विट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में यादगार रैलियां और रोड शो के बाद रांची पहुंच चुका हूं. आज 15 नवंबर का दिन बहुत विशेष है. मुझे झारखंड के लोगों के साथ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर मनाये जानेवाले जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा. उनकी जन्मस्थली उलिहातू जाने का सुअवसर मिलने से बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

इस दौरे में खूंटी में जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाऊंगा, वहीं आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक योजना का भी शुभारंभ करुंगा. आज झारखंड का स्थापना दिवस भी है. इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिजनों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

सीएम ने किया स्वागत

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, अमर वीर शहीद सिदो-कान्हो, फूलो-झानो, पोटो हो और नीलांबर-पीतांबर जैसे वीर पुरखों की वीर भूमि झारखंड की पावन धरती पर देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन, स्वागत व जोहार.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

15 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से दिये गये अपने भाषण में बिरसा मुंडा और आदिवासी शहीदों का जिक्र किया. भारत के इतिहास में पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने लाल किला से दिये गये भाषण मेंं आजादी की लड़ाई में भगवान बिरसा मुंडा और आदिवासियों के योगदान का जिक्र किया.

देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे जो बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जायेंगे.

बिरसा मुंडा के जन्मदिन (15 नवंबर) को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में हर साल मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही है

वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उलिहातू भेजा. वह उस मकान में गये, जहां बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था

12 विभागों की कई योजनाओं की लांचिंग व उदघाटन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से बुधवार को कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के 12 विभाग शामिल हैं. इन विभागों की योजनाओं की लांचिंग, शिलान्यास और उदघाटन होना है. देश में रहनेवाले आदिम जनजाति के लिए 24000 करोड़ की योजना की शुरुआत की जायेगी. इस योजना से 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के 22 हजार गांवों में रहनेवाले लगभग 28 लाख कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) का जीवनस्तर सुधरेगा. समाज के सबसे वंचित तबके के लिए आर्थिक उन्नयन के कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इनके लिए बहुमुखी योजनाएं होंगी.

झारखंड को मिलेगी कई बड़ी योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को झारखंड को भी सौगात देंगे. वे खूंटी से कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके तहत 7200 करोड़ की योजनाएं से अलग-अलग बड़े प्रोजेक्ट पर काम होंगे. इसमें रेल, सड़क, शिक्षा, कोल व पेट्रोलियम की योजनाएं शामिल हैं. प्रधानमंत्री एनएच-133 के महगामा-हंसडीहा के 152 किमी के खंड को फोरलेन, एनएच-112ए- बासुकिनाथ-देवघर खंड के लिए 45 किमी लंबे हिस्से का फोरलेन, केडीएच-पुर्नाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट, हटिया-पकरा, तलगरिया-बोकारो और जारंगडीह-पतरातू रेल लाइन का दोहरीकरण, ट्रिपल आइटी के नये भवन का शिलान्यास करेंगे.

देशभर के किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों के लिए भी उपहार लेकर झारखंड पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आठ करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे. योजना के तहत 2.62 लाख करोड़ की राशि किसानों के खाते में जायेगी. प्रधानमंत्री इस दिन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत प्रचार वाहनों को रवाना करेंगे. ये प्रचार वाहन 25 जनवरी तक देश के सभी जिलों में जायेंगे. इसमें देश के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों व नये भारत का संकल्प का प्रचार-प्रसार होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel