9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी की सभा में होगा आदिवासियों का महाजुटान, झारखंड भाजपा ने बनायी ये रणनीति

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. दोनों ही नेता प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ लगातार तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं.

रांची : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को भाजपा यादगार बनाने में जुटी है. राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. आजादी के बाद से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में देश के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. भाजपा इस पूरे आयोजन को भव्य बनाने में जुटी है. खूंटी स्टेडियम में प्रधानमंत्री श्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा की टीम इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है. प्रधानमंत्री मोदी की सभा पार्टी ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों से समर्थकों को जुटाने की रणनीति बनायी है. अधिक से अधिक जनजातीय समुदाय के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का टास्क संगठन को दिया गया है.

मोदी की सभा में पार्टी की सांगठनिक इकाई के जिला के रांची ग्रामीण, रांची महानगर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, जमशेदपुर महानगर, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा की विशेष भागीदारी होगी. श्री मोदी की सभा में पांच लोकसभा और 29 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को जुटाने की रणनीति है. इन क्षेत्रों में संगठन के पदाधिकारियों को विशेष टास्क दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. दोनों ही नेता प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ लगातार तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को खूंटी में पीएम-पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन करेंगे लॉन्च

विधानसभा स्तर पर पार्टी की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. श्री मुंडा लगातार खूंटी व जमशेदपुर में कैंप कर कोल्हान से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने में जुटे हैं. वही प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. श्री मरांडी ने सभी सांगठनिक जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी हासिल की है. वह पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. इसके साथ प्रदेश के तीनों महामंत्री को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है. संगठन महामंत्री कर्मवीर भी जुटे हैं. प्रदेश अध्यक्ष श्री मरांडी, संगठन महामंत्री व प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू व डॉ प्रदीप वर्मा ने खूंटी जाकर जनसभा की तैयारी व व्यवस्था की जानकारी ली है.

जनजातीय मेला देखेंगे व विकास रथ रवाना करेंगे :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी स्टेडियम में लगाये जा रहे जनजातीय मेला का अवलोकन करेंगे. आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े इस मेला में कई स्टॉल होंगे. केंद्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे विकास व रोजगार के कार्यक्रमों की जानकारी इस मेले में होगी. प्रधानमंत्री विकास रथ भी रवाना करेंगे. खूंटी स्टेडियम से ही प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के लिए विकास योजनाओं का शिलान्यास व घोषणाएं करेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel