11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार, क्रशर संचालक से रंगदारी नहीं मिलने पर की थी आगजनी

पिठोरिया थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य सूरज महतो उर्फ सूरज गोप (रातू के चिलदाग) को गिरफ्तार किया है.

रांची. पिठोरिया थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य सूरज महतो उर्फ सूरज गोप (रातू के चिलदाग) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल, दो लोडेड मैगजीन, 10 कारतूस, दो मोबाइल फोन, 10 उग्रवादी पर्चा, एक बैग, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया गया है. उसने एक मार्च को पिठोरिया के सांगा गांव स्थित हकीम अंसारी के क्रशर में लेवी नहीं देने पर आगजनी की थी. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि पिठोरिया थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ उग्रवादियों द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई थी. उस सूचना पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए पिठोरिया थाना के मुरैठा से उग्रवादी सूरज महतो उर्फ सूरज गोप को गिरफ्तार किया. जबकि उसके अन्य साथी एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान तथा रंजन महतो उर्फ रंजन गोप, बबलू गंझू अंधेरा तथा जंगली क्षेत्र होने का लाभ उठाकर भाग गये. उग्रवादी सूरज महतो ने बताया कि वह वर्ष 2019 से पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य है और एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नेतृत्व में उग्रवादी घटनाओं में शामिल रहा है. पिठोरिया थाना के चान्हो थाना तथा चतरा जिला के कई थानों में घटित उग्रवादी घटनाओं में वह शामिल रहा है. उसने पुलिस को बताया कि संगठन के क्रियाकलापों की गोपनीयता बरतने के लिए वह अपने संगठन के सभी सदस्यों एवं एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान से जंगी एप के माध्यम से बातचीत करता है. उस पर सात मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, गौतम कुमार राय, सत्यदेव प्रसाद, मो मोबिन और एसएसपी की क्यूआरटी टीम शामिल थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel