रांची. जेयूटी में आयोजित दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में डिप्लोमा के 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया. इनका आइएफबी रेफ्रिजिरेशन लिमिटेड महाराष्ट्र प्लांट के लिए चयन किया गया है. कुल 13 विद्यार्थियों में ऑटोमोबाइल मैकेनिकल ब्रांच की अर्पिता चटर्जी, इलेक्ट्रिकल ब्रांच के सत्यवती केराई, निरन उरांव, फरदीन खान, राजेंद्र साहु, सुबोध कुमार महतो, अमित कुमार महली व महेश कुमार महतो तथा मैकेनिकल ब्रांच के फैजान अख्तर, प्रकाश कुमार, अरविंद आइंद, अंकित भगत व अंकित कुमार का चयन किया गया है. ड्राइव के दौरान कंपनी की ओर से डीजीएम प्रवीण पाटिल, जीएम एचआर काशीराम मिस्त्री और उनकी टीम उपस्थित थी.
चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी
विवि के कुलपति डॉ डीके सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी. प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में पाठ्यक्रम विकास निदेशक प्रो स्नेह कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो विप्लव किशोर पांडेय, कुलसचिव निशांत कुमार, प्लेसमेंट इंचार्ज प्रवीर कुमार और अखिलेश कुमार व टीम की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है