23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आज हर हाथ में लाइट, कैमरा, एक्शन!

फोटोग्राफी हमेशा से खास पलों को यादगार बनाने का जरिया रही है.

आज हर हाथ में लाइट, कैमरा, एक्शन!

आज हर जेब में स्मार्टफोन, चंद सेकेंड में कैद हो रही पल-पल की खुशियां

हर क्लिक, एक्शन से भरा…

विश्व फोटोग्राफी दिवस आज. अब फोटो सिर्फ यादें नहीं, बल्कि खुद को अभिव्यक्त करने और पहचान बनाने का माध्यम

कैंडिड, वर्टिकल शॉट्स, ड्रोन व्यू और एआइ एडिटिंग ने बदल दी तस्वीरें लेने की परिभाषा

लाइफ रिपोर्टर@रांची

फोटोग्राफी हमेशा से खास पलों को यादगार बनाने का जरिया रही है. पहले तस्वीरें सिर्फ विशेष आयोजनों तक सीमित थीं, लेकिन तकनीक के विकास ने इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी है. आज स्मार्टफोन हर हाथ में है और कैमरा हर जेब में. ऐसे में फोटोग्राफी अब सिर्फ तस्वीर लेने का माध्यम नहीं, बल्कि खुद को अभिव्यक्त करने और पहचान बनाने का जरिया बन चुकी है. सोशल मीडिया, एडिटिंग ऐप्स और स्मार्टफोन तकनीक ने फोटोग्राफी को लाइफ स्टाइल और करियर, दोनों का हिस्सा बना दिया है. युवा लगातार नये फोटोग्राफी ट्रेंड को अपना रहे हैं. कैंडिड और क्रिएटिव फोटोग्राफी आज की पीढ़ी की पहली पसंद बन चुकी है. आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है. हम जानेंगे कैसे बदला है फोटोग्राफी का स्वरूप, क्या हैं नये ट्रेंड और क्यों युवा इसे करियर का विकल्प मान रहे हैं.

नयी पीढ़ी में लोकप्रिय फोटोग्राफी ट्रेंड्स

कैंडिड और ऑथेंटिक शॉट्स : परफेक्ट पोज की बजाय प्राकृतिक और बिना तैयारी वाले पलों को कैद करने का चलन बढ़ा है. वेडिंग और प्री-वेडिंग फोटोग्राफी में यह सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

बोल्ड और वाइब्रेंट कलर्स : हल्के रंगों की जगह अब गहरे और चमकीले रंग फिर से ट्रेंड में हैं.

सिनेमैटिक स्टोरीटेलिंग : तस्वीरों को कहानी का रूप देने के लिए लाइटिंग और कंपोजिशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

एआइ आधारित एडिटिंग : क्वालिटी और क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है.

वर्टिकल फॉर्मेट : सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वर्टिकल फ्रेम सबसे लोकप्रिय हो गया है.

सोशल मीडिया ने बदला फोटोग्राफी का नजरिया

सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली तस्वीरें अब केवल दृश्य नहीं रहीं, बल्कि हर फोटो के पीछे एक कहानी होती है. युवा गोल्डन आवर फोटोग्राफी, मिरर सेल्फी, स्ट्रीट स्टाइल, फोटो डंप्स और विंटेज फिल्टर का शौक रखते हैं. फोटो एडिटिंग अब मोबाइल ऐप्स के जरिए आसान हो गयी है. वहीं, एआइ आधारित टूल्स का उपयोग क्वालिटी सुधारने और फोटो को रचनात्मक बनाने में हो रहा है. एआइ जनरेटेड इमेज भी नया आकर्षण बन चुकी हैं.

ड्रोन और 360 डिग्री व्यू का बढ़ता आकर्षण

टेक्नोलॉजी प्रेमी युवा वेडिंग, ट्रैवल और इवेंट फोटोग्राफी में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऊपर से लिए गये पैनोरमिक और 360 डिग्री शॉट्स अब खास मौकों की पहचान बनते जा रहे हैं. यह ट्रेंड फोटोग्राफरों को अलग पहचान दिला रहा है.

फोटोग्राफी में करियर के अवसर

युवा अब फोटोग्राफी को केवल शौक नहीं, बल्कि करियर के रूप में भी अपना रहे हैं. वेडिंग फोटोग्राफी, ट्रैवल ब्लॉगिंग, फैशन शूट, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, स्टॉक इमेजेज और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में नये अवसर खुल रहे हैं. कॉलेजों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फोटोग्राफी कोर्सेज की उपलब्धता ने इस प्रोफेशन को और सुलभ बना दिया है.

कैंडिड फोटोग्राफी का चलन बढ़ा

फोटोग्राफी का ट्रेंड बदलता रहा है. आज के समय में युवा ज्यादातर कैंडिड और रैंडम फोटोग्राफी क्लिक कराना पसंद कराते हैं. विभिन्न प्रकार के फिल्टर के इस्तेमाल का भी चलन बढ़ा है. युवा प्रॉप के साथ भी फोटो क्लिक कराना पसंद करते हैं. शादी समारोह के फोटोग्राफी में भी बदलाव हुए हैं. अब चार-पांच फोटोग्राफर होते हैं.

अमित कुमार वढेर, फोटोग्राफर

स्ट्रीट, फैशन, शैडो फोटोग्राफी पसंद कर रहे युवा

युवाओं में फोटोग्राफी का क्रेज बढ़ा है. हर पल को कैद करने का चलन भी बढ़ा है. युवा कैंडिड फोटोग्राफी पसंद करते हैं. इसके साथ ही स्ट्रीट फोटोग्राफी, फैशन फोटोग्राफी, शैडो फोटोग्राफी पसंद करते हैं. युवा आजकल कलर करेक्शन भी खुद कर लेते हैं. फाेटो के क्वालिटी को बेहतर करते हैं.

निखिल राज तिर्की, विद्यार्थी

फोटोग्राफी में रचनात्मकता का नया दौर

फोटोग्राफी भावनाओं, पलों को संजोने या दृश्यात्मक कहानी कहने की कला है. फ्रेमिंग, कंपोजिशन और प्रकाश की समझ के जरिए सीखा जा सकता है. नयी पीढ़ी फोटोग्राफी में नयी रचनात्मकता जोड़ रही है. युवा फोटोग्राफर स्ट्रीट लाइफ, शहरी फैशन, रोजमर्रा की दिनचर्या को फोटो के रूप में कैद कर लोगों को प्रभावित कर रहे हैं.

लकी वर्मा, विद्यार्थी

नैचुरल फोटोग्राफी की ज्यादा डिमांड

आजकल के युवाओं को पारंपरिक तस्वीरों से ज्यादा कैंडिड और नैचुरल फोटोग्राफी पसंद आती है. उन्हें ऐसे फोटो पसंद हैं जो उनकी असली भावनाएं, एक्सप्रेशन और पर्सनैलिटी को बिना पोज के कैप्चर करें. साथ ही सिनेमैटिक वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया फ्रेंडली स्टाइल में फोटो और वीडियो बनवाना भी ट्रेंड में है.

अनूप प्रकाश, फोटोग्राफर

प्रकृति, यात्रा और फूड फोटोग्राफी में बढ़ी दिलचस्पी

आजकल के युवाओं में प्रकृति, यात्रा और फूड फोटोग्राफी को लेकर गहरी दिलचस्पी देखी जा रही है. यही शौक अब कई युवाओं के लिए करियर और पहचान का जरिया बनता जा रहा है. मुझे भी प्रकृति फोटोग्राफी करना बेहद पसंद है. पेड़, पहाड़, सूरज की किरण सब कुछ अपने आप में एक कहानी कहते हैं. उन्हीं पलों को अपने कैमरे में कैद करना चाहता हूं.

तनिष्क सूर्यांश, विद्यार्थी

युवा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में ले रहे रुचि

मुझे बचपन से ही वन्य जीवों से गहरा लगाव रहा है. जंगल, जानवरों का प्राकृतिक जीवन और उनका व्यवहार मुझे हमेशा आकर्षित करता है. इसी कारण मुझे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करना बेहद पसंद है. आज के समय में बहुत से युवा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में रुचि ले रहे हैं और इसे अपने करियर और पहचान का माध्यम भी बना रहे हैं.

समीर कुमार, विद्यार्थीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel