13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल सब्सिडी के लिए CMSUPPORTS ऐप लॉन्च, जानें क्या है आवश्यक शर्तें और कैसे कर सकेंगे रजिस्टर

26 जनवरी से राशन कार्ड धारी लोगों को हेमंत सरकार 250 रुपये सब्सिडी देने वाली है. इसके लिए उन्होंने CMSUPPORTS app लॉन्च किया है. आप इस ऐप के जरिये या http://jsfss.jharkhand.gov.in पर लॉग इन करके निबंधन करा सकते हैं.

रांची : 26 जनवरी से राशन कार्डधारी दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी मिलने लगेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को इससे संबंधित एेप भी लांच कर दिया. 26 जनवरी को दुमका से वह योजना को आरंभ करेंगे. झारखंड सरकार की कैबिनेट की हुई बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गयी है. साथ ही झारखंड सहायक शिक्षक नियमावली को भी मंजूरी दी गयी है. पारा शिक्षक अब सहायक शिक्षक कहलायेंगे. राज्य के 62876 पारा शिक्षकों इसके दायरे में आयेंगे. उन्हें चिकित्सा भत्ता के अलावा अन्य मानदेय मिलेगा.

पेट्रोल के लिए सीएम सपोर्ट ऐप लांच :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों को उनके दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत निबंधन हेतु सीएम सपोर्ट (CMSUPPORTS) एप लांच किया. अब एेप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में निबंधन कर राशन कार्ड धारी योजना का लाभ ले सकेंगे.

26 जनवरी 2022 से योजना के जरिये राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों को अपने दोपहिया वाहन के लिए प्रतिमाह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी यानी 250 रुपये प्रति माह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी. मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को दुमका से योजना का शुभारंभ कर योजना की आहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को लाभान्वित करेंगे.

पेट्रोल सब्सिडी योजना की अर्हता

आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अथवा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम का राशन कार्ड धारी होना चाहिए

राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापित आधार संख्या अंकित होना चाहिए

आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए

आवेदक के वाहन का निबंधन आवेदक के नाम से होना चाहिए

आवेदक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

आवेदक का दो-पहिया वाहन झारखंड में निबंधित होना चाहिए

राशन कार्डधारियों को 26 से पेट्रोल सब्सिडी योजना का मिलने लगेगा लाभ

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका से करेंगे योजना का शुभारंभ

ऐसे करें रजिस्टर/निबंधन

सीएम सपोर्ट (CMSUPPORT) ऐप अथवा http://jsfss.jharkhand.gov.in में जाकर आवेदक को अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके बाद उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा

आवेदक का राशन कार्ड संख्या लॉगिन तथा परिवार के मुखिया के आधार का अंतिम आठ अंक का पासवर्ड होगा

ओटीपी सत्यापन के बाद आवेदक राशनकार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे

राशन कार्डधारियों को 26 से पेट्रोल सब्सिडी योजना का मिलने लगेगा लाभ

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें