Jharkhand Petrol Diesel Price Today: बढ़ती मंहगाई से हर वर्ग परेशान है. पेट्रोल-डीजल के दाम तो मानों आसमान छू रहे हैं. जितनी तेजी से इनकी कीमतों में वृद्धि होती है, उतना ही धीरे गिरावट होता है. पूरे झारखंड में आज पेट्रोल की एवरेज कीमत 100.59 रुपये है. वहीं, डीजल की एवरेज कीमत 95.39 रुपये है. आइए जानते हैं झारखंड के विभिन्न जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं.
जिलावार पेट्रोल की कीमत
रांची- 99.84 ₹/ली
बोकारो- 99.95 ₹/ली
धनबाद- 99.80 ₹/ली
देवघर- 99.54 ₹/ली
पूर्वी सिंहभूम- 100.61 ₹/ली
दुमका- 100.58 ₹/ली
चतरा- 101.25 ₹/ली
गढ़वा- 102.29 ₹/ली
गिरिडीह- 100.26 ₹/ली
गोड्डा- 100.89 ₹/ली
गुमला- 100.85 ₹/ली
हजारीबाग- 100.50 ₹/ली
जामताड़ा- 100.12 ₹/ली
खूंटी- 99.76 ₹/ली
कोडरमा- 100.97 ₹/ली
लातेहार- 100.81 ₹/ली
लोहरदगा- 100.78 ₹/ली
पाकुड़- 101.20 ₹/ली
पलामू- 101.40 ₹/ली
रामगढ़- 100.50 ₹/ली
साहिबगंज- 101.15 ₹/ली
सरायकेला खरसावां- 99.97 ₹/ली
सिमडेगा- 100.60 ₹/ली
पश्चिमी सिंहभूम- 100.62 ₹/ली
जिलावार डीजल की कीमत
रांची- 94.65 ₹/ली
बोकारो- 94.74 ₹/ली
धनबाद- 94.60 ₹/ली
देवघर- 94.32 ₹/ली
पूर्वी सिंहभूम- 95.40 ₹/ली
दुमका- 95.35 ₹/ली
चतरा- 96.05 ₹/ली
गढ़वा- 97.09 ₹/ली
गिरिडीह- 95.05 ₹/ली
गोड्डा- 95.66 ₹/ली
गुमला- 95.66 ₹/ली
हजारीबाग- 95.30 ₹/ली
जामताड़ा- 94.90 ₹/ली
खूंटी- 94.57 ₹/ली
कोडरमा- 95.74 ₹/ली
लातेहार- 95.61 ₹/ली
लोहरदगा- 95.59 ₹/ली
पाकुड़- 95.97 ₹/ली
पलामू- 96.20 ₹/ली
रामगढ़- 95.31 ₹/ली
साहिबगंज- 95.91 ₹/ली
सरायकेला खरसावां- 94.76 ₹/ली
सिमडेगा- 95.40 ₹/ली
पश्चिमी सिंहभूम- 95.41 ₹/ली
इस महीने 4 अप्रैल को सबसे ज्यादा थी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
इस महीने झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं. 1 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत 100.30 रुपये प्रति लीटर थी, जो 8 अप्रैल को 99.95 रुपये प्रति लीटर हो गई. इस महीने 4 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक, 102.75 रुपये प्रति लीटर थी.
वहीं, डीजल की बात करें तो 1 अप्रैल को डीजल की कीमत 95.09 रुपये प्रति लीटर थी, जो 8 अप्रैल को 94.74 रुपये प्रति लीटर हो गई. इस महीने 4 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक, 97.54 रुपये प्रति लीटर थी.