रांची. राज्य के 25 हजार से अधिक पीडीएस डीलरों की कमीशन राशि का भुगतान पे-आइडी के पेच में फंस गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से बकाया कमीशन राशि का भुगतान नये पे-आइडी के माध्यम से करने की बात कही जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पीडीएस डीलरों ने बकाया राशि का भुगतान पूर्व की तरह करने का आग्रह किया है. इसको लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव व खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव से मुलाकात कर दुर्गा पूजा से पहले बकाया राशि का भुगतान करने का आग्रह किया है.
पीडीएस डीलरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी
श्री झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का वितरण करने वाले 20 प्रतिशत पीडीएस डीलरों की 13 माह की कमीशन राशि बकाया है. वहीं, एनएफएस योजना के तहत सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक 12 माह की कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनवरी 2024 से अगस्त 2025 तक 20 माह की कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. कमीशन राशि का भुगतान नहीं होने से पीडीएस डीलरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

