रांची. जेंडर और क्लाइमेट चेंज पर तीन दिवसीय कार्यशाला 20 से 22 मई तक होगी. यह कार्यशाला डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान मोरहाबादी में होगी. इसका आयोजन देशज अभिक्रम की ओर से किया जा रहा है. देशज अभिक्रम के शेखर ने बताया कि कार्यशाला में झारखंड की 19 महिला चित्रकार शामिल होंगी. ये सभी जेंडर और जलवायु परिवर्तन की थीम के आधार पर अपनी कृतियां बनायेंगी.
अंतिम दिन चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी
कार्यशाला के अंतिम दिन इन चित्रों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके अलावा सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यशाला में अनुकृति टोप्पो, चांदनी कुमारी, दिव्याश्री, ज्योति वंदना लकड़ा, काराबी दास, मनीता कुमारी उरांव, मानसी टोप्पो, निशी कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजीता सिंह, रितेश्ना राज, रोशनी खलखो, सास्मी रेखा पात्र, सोफिया मिंज, श्रीजिता मल, सुधा कुमारी, तान्या मिंज, नीलम नीरद और अर्पिता राज नीरद शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है