प्रतिनिधि, मेसरा.
पीएचइडी मैदान स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर परिसर में ऐतिहासिक देवउत्थान जतरा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जतरा रविवार को लगेगा. शनिवार रात्रि शुक्ल पक्ष एकादशी को बूढ़ा महादेव की पूजा जनजातीय रीति-रिवाज से मुख्य पाहन रवि पाहन ने की. जतरा परिसर में रामढ़ेलुआ झूला, छोटी झूला व मनोरंजन के साधन लगाये गये हैं. मिठाइयों व ईख की दुकानें सज गयी हैं. जतरा संचालन के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी के मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, आरटीसी बीएड कॉलेज के निदेशक डॉ रूद्र नारायण महतो, बन्नू पहान, डॉ बिरेन्द्र साहू, संयोजक संजय कुमार महतो, अध्यक्ष नेपाल महतो, उपाध्यक्ष संजय कुमार महतो, मोहन लाल महतो, सुरेन्द्र पहान, महाबीर मुंडा, सुजीत महतो, अरविंद महतो, बालसाय महतो, सचिव प्रेम लोहरा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार महतो चुने गये हैं. पुलिस प्रशासन गश्त लगा रही है. संयोजक संजय कुमार महतो ने बताया कि इस वर्ष जतरा नशामुक्त रहेगा. इसके लिए वोलेंटियर व पुलिस प्रशासन की सख्ती रहेगी. जतरा परिसर में मुख्य मंच के अलावे तीन मंच और बनाये गये हैं. जतरा में लेम, बड़गांई, खिजूर टोला, किशुनपुर, महुरम टोली, बूटी, टंगरा टोली, बांधगाड़ी, गाड़ीगांव, लालगंज, खटंगा, डुमरदगा, केदल गांव के खोड़हा नाच आकर्षण का केंद्र होगा.पीएचइडी मैदान में झूला व मिठाइयों की सजी दुकानेंB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

