25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के नामकुम रेलवे स्टेशन में पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस टैंकर हुआ लोड, देश के लिए प्राण वायु बना रहे हैं झारखंड के मजदूर

Oxygen Express News, Jharkhand News (रांची) : आज जहां पूरा देश ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा है. ऐसे में रांची, बोकारो और जमशेदपुर के ऑक्सीजन प्लांट 24 घंटे लिक्विड ऑक्सीजन बना रहे हैं, ताकि देश की सांसें नहीं थमे. झारखंड में 19 ऑक्सजीन रिफिलिंग प्लांट है. इन प्लांट से झारखंड समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है.

Oxygen Express News, Jharkhand News (रांची) : आज जहां पूरा देश ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा है. ऐसे में रांची, बोकारो और जमशेदपुर के ऑक्सीजन प्लांट 24 घंटे लिक्विड ऑक्सीजन बना रहे हैं, ताकि देश की सांसें नहीं थमे. झारखंड में 19 ऑक्सजीन रिफिलिंग प्लांट है. इन प्लांट से झारखंड समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है.

इसी कड़ी में शनिवार को रांची के नामकुम रेलवे स्टेशन से पहली बार ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन में ऑक्सीजन एक्सप्रेस टैंकर को लोड किया गया. राजधानी रांची के 5 ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में इस समय मजदूरों ने राज्य और देश की सेवा में जुटने का बीड़ा उठाया है. निरंतर काम भी चल रहा है.

एक प्लांट में औसतन 50 से 55 मजदूर काम करते हैं. अभी 3-3 शिफ्ट में काम चल रहा है. राजधानी रांची में करीब 300 मजदूर काम में लगे हैं. रांची से ही अभी खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, लातेहार, पलामू और गढ़वा के हॉस्पिटल में सिलिंडर रिफिल कर भेजे जा रहे हैं.

Also Read: Corona Vaccination Update News : झारखंड में 18 प्लस का टीकाकरण अभियान अब 10 मई से, वैक्सीन नहीं आने से हो रही है देरी

इधर, सेल की इकाई बोकारो स्टील प्लांट भी इस संकट की घड़ी में देश की सेवा में लगा है. BSL झारखंड समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि राज्य में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति नियमित रूप से कर रहा है. बोकारो के BSL में करीब 150 मीट्रिक टन प्रति लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) का उत्पादन हर दिन हो रहा है. बोकारो के BSL में 2 ऑक्सीजन प्लांट है. दोनों प्लांट में करीब 170 मजदूर 3-3 शिफ्ट में काम कर रहे हैं.

इसी तरह जमशेदपुर के एयर वाटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से हर दिन 133 टन, लिंडे इंडिया लिमिटेड से 118 टन और एयर सेपरेशन यूनिट (टाटा स्टील) से 228 टन एलएमओ का उत्पादन हर दिन हो रहा है. यहां भी तीनों कंपनियों में करीब 400 कामगार दिन-रात काम कर रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें