21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : एसआइआर के विरोध में 26 को सदन के अंदर व बाहर प्रदर्शन करेगा विपक्ष

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एसआइआर के विरोध में प्रस्ताव पारित.

रांची.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एसआइआर के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना व संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मताधिकार की सुरक्षा करना देश के प्रत्येक जनप्रतिनिधि का सर्वोच्च धर्म है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत नागरिकों को मतदान का अधिकार प्राप्त है. वोट की हेराफेरी और चोरी सीधे-सीधे संविधान का उल्लंघन है. इस अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है. विधायक दल की बैठक में तय किया गया कि 26 अगस्त को इंडिया गठबंधन विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा.

सीएम से इस विषय पर बात हुई है

श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस विषय पर बात हुई है. सरकार विधानसभा में एसआइआर के विरोध में प्रस्ताव लाकर भारत सरकार को सशक्त संदेश देगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी का संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि लोकतंत्र व संविधान की आत्मा की रक्षा का आंदोलन है. इस अवसर पर उप नेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक रामेश्वर उरांव, सुरेश बैठा, भूषण बाड़ा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, ममता देवी, सोनाराम सिंकू, निशात आलम एवं रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel