रांची. शहरी परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम शहर की सड़कों पर 244 सिटी बसें उतारने की तैयारी में है. इन बसों की खरीदारी के लिए निगम अब तक पांच बार टेंडर निकाल चुका है. लेकिन, कोई भी ऑपरेटर इस टेंडर में भाग हीं ले रहा है. नतीजा निगम ने एक बार फिर से टेंडर भरने की तिथि को बढ़ा दिया है. इसके तहत पूर्व में जहां 27 फरवरी तक टेंडर भरने की तिथि निर्धारित थी, अब उसे बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है.
पीपीपी मोड पर बसों के संचालन की है तैयारी
शहर में 244 बसों के संचालन की योजना पूरी तरह से पीपीपी मोड पर बनायी गयी है. इसके तहत ऑपरेटरों को ही बस खरीदने के साथ-साथ मैनपावर भी देना है. निगम के निर्धारित रूट पर इन बसों का संचालन किया जाना है. बदले में निगम वाहन ऑपरेटर को प्रति किलोमीटर की दर से राशि का भुगतान करता. लेकिन, निगम की ये शर्तें ऑपरेटरों को पसंद नहीं आ रही हैं. नतीजा कोई भी ऑपरेटर निगम के टेंडर में भाग नहीं ले रहा.
20 से 25 बसों का हो रहा संचालन
शहरी परिवहन व्यवस्था के तहत वर्तमान में शहर में केवल 20-25 बसों का हर दिन संचालन हो रहा है. ये बसें भी सिर्फ दो रूट कचहरी से राजेंद्र चौक व कचहरी से कांटाटोली होते हुए बिरसा चौक तक चल रही हैं. सिर्फ दो रूटों में संचालन होने के कारण अधिकतर शहरवासियों को इसका लाभ भी नहीं मिल रहा है.ई-रिक्शा व ऑटो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि
सिटी बसों की संख्या कम होने के कारण शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा व ऑटो की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हालत यह है कि ई-रिक्शा की संख्या जहां छह हजार के आसपास पहुंच गयी है, वहीं 15 हजार से अधिक ऑटो शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है