19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : पोखरिया में डूब रहे साथी को बचाने में दूसरे दोस्त की गयी जान, आठवीं का छात्र था उत्सव

नहाने के दौरान पोखरिया में उन्हीं में से एक लड़का डूबने लगा. यह देख उत्सव उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. उत्सव ने उसे बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया. अन्य साथियों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. उसके बाद तिसरा पुलिस व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह मौके पर पहुंची.

धनबाद जिले के तिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलकडीह स्थित टू सीम पोखरिया में नहाने के क्रम में डूब रहे अपने दोस्त को बचाने के क्रम में गोलकडीह राणी सती कॉलोनी निवासी उत्सव (13) शुक्रवार की सुबह डूब गया. इस क्रम में उसकी मौत हो गयी, पर उसका दोस्त बच गया. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पोखरिया से उसका शव निकाला. उसके बाद कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच दोस्त उत्सव, बंटी, नैतिक, जॉली व कान्हा नहाने के लिए गोलकडीह पोखरिया गये थे. नहाने के दौरान पोखरिया में उन्हीं में से एक लड़का डूबने लगा. यह देख उत्सव उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. उत्सव ने उसे बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया. अन्य साथियों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. उसके बाद तिसरा पुलिस व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह मौके पर पहुंची.

सिंह ने उपायुक्त को फोन कर गोताखोर की मांग की. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से मुनीडीह के गोताखोरों को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे गोताखोरों ने उत्सव का शव निकाला. उसके बाद तिसरा पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. घटना की सूचना पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज के समर्थक भी पहुंचे थे. विधायक भी रांची में एनडीआरएफ टीम से बात कर गोताखोर लाने की व्यवस्था में जुटी थी.

मुनीडीह से बुलाये गये थे गोताखोर

मुनीडीह भटिंडा के गोताखोर रमेश सिंह नेतृत्व में शाम 5 बजे विश्वनाथ बाउरी, लालू बाउरी, मुकेश महतो, सपन महतो, डबलू मंडल, मदन मंडल ने काफी मशक्कत के बाद शव को बंद पोखरिया से बाहर निकाला. गोताखोरों को भुगतान रागिनी सिंह ने किया.

आठवीं का छात्र था उत्सव

उत्सव गोलकडीह आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था. उसकी एक बहन भी है. उसकी मां का निधन दो साल पूर्व बीमारी से हो चुका है. पिता राजकुमार सिंह बीजीआर आउटसोर्सिंग में कार्यरत है. वह एक दिन पूर्व अपने पैतृक गांव वैशाली बिहार गये हैं. उन्हें जानकारी दे दी गयी है. लोगों का कहना है कि पानी की दिक्कत के कारण लोग पोखरिया में नहाने जाते हैं.

Also Read: धनबाद में 64 सिटी बसें हो गयीं कंडम, अब 120 इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसें उतारने की तैयारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel