हाफ मैराथन में सुमन और कुंदन ने मारी बाजी
रांची. ओलिंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को राजधानी रांची में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मोरहाबादी मैदान में युवा वर्ग की दौड़ और साइक्लिंग प्रतियोगिता हुई. सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल के प्रति अपनी निष्ठा और जोश का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में स्थानीय खेल अकादमियों के युवा एथलीटों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हाफ मैराथन, कबड्डी समेत कई खेल स्पर्धाओं में उभरते खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया. महिला हाफ मैराथन में सुमन कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सोनी कुमारी दूसरे और संध्या कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. पुरुष वर्ग में कुंदन महतो ने पहला, विकास कुमार ने दूसरा और रोशन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह, खेल निदेशक शेखर जमुआर, आइपीएस अधिकारी सरोजनी लकड़ा, पूर्व ओलिंपियन महादेव टोपनो और झारखंड ओलिंपिक संघ के शैलेंद्र दुबे ने विजयी खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया. मौके पर खेल विभाग के अवर सचिव राजेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, परियोजना पदाधिकारी ऋतुराज कुमार समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.खेल को बनायें जीवन का हिस्सा : विधायक
विधायक सीपी सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में निरंतर अभ्यास जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश की इतनी बड़ी जनसंख्या के बावजूद ओलिंपिक में भारत के हिस्से कम मेडल आते हैं. युवाओं को चाहिए कि वे कड़ी मेहनत कर राज्य और देश का नाम रोशन करें. खेल निदेशक शेखर जमुआर ने कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. आइपीएस अधिकारी सरोजनी लकड़ा ने कहा कि ओलिंपिक दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल होगा, जब हमारे खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत से देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनायेंगे.ओलिंपियन सिल्वानुस डुंगडुंग को घर जाकर मिला सम्मान
स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने के कारण ओलिंपियन सिल्वानुस डुंगडुंग को खेल निदेशक शेखर जमुआर और आइपीएस अधिकारी सरोजनी लकड़ा ने उनके आवास जाकर शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

