बेड़ो.
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ हिमांशु वर्मा, जेइ रंजीत कुमार, एनसीसी कंपनी के जेइ निहिर कुमार, डीपीएम मनीष कुमार, विद्युत कर्मी सचिन राय व संतोष तिर्की ने महादानी मंदिर परिसर स्थित पंडाल, पाकलमेड़ी, तुको, दिघिया, मुरतो, ईंटाचिल्द्री व घाघरा में पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. उन्होंने बिजली तार, उपकरण व सुरक्षा मानकों का पालन करने का पूजा समिति के लोगों को निर्देश दिया. मुरतो पूजा पंडाल के समीप तार के ऊपर पेड़ की झूल रहे डालियों को काटा गया. वहीं घाघरा पूजा पंडाल के ऊपर केवलिंग किया गया. ईंटा चिल्द्री में चार पोल लगाकर तार को ऊंचा किया गया. टीम ने सुरक्षित वायरिंग, तारों को ऊंचाई पर रखने, आग से बचाव के इंतजाम और पोल व ट्रांसफाॅर्मर से उचित दूरी बनाये रखने का निर्देश दिया.बेड़ो, दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करते विद्युत विभाग के पदाधिकारी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

