21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रांची-गुमला मार्ग पर वाहन चालकों को देना होगा टोल टैक्स

रांची से गुमला आने-जाने पर भी वाहन चालकों को टोल टैक्स देना होगा. रांची से बेड़ो तक फोर लेन सड़क दो साल पहले बनी थी. इसमें अब जाकर टोल टैक्स वसूली की तैयारी हो रही है.

Ranchi News: रांची से गुमला आने-जाने पर भी वाहन चालकों को टोल टैक्स देना होगा. रांची से बेड़ो तक फोर लेन सड़क दो साल पहले बनी थी. इसमें अब जाकर टोल टैक्स वसूली की तैयारी हो रही है. बेड़ो के पहले सेमरा के पास टोल प्लाजा बनाने की योजना है, जो कि पहले जमीन समस्या के कारण नहीं बन पा रहा था. अब अड़चनें दूर हो गयी हैं.

तीन माह में बन जाएगा टोल प्लाजा

एनएचएआइ के अधिकारियों द्वारा जानकारी देने पर डीसी की पहल के बाद समस्या दूर हो गयी है. अब यहां पर टोल प्लाजा स्थापना के लिए जमीन दी जा रही है. एनएचएआइ अधिकारियों ने बताया कि दो-तीन माह में टोल प्लाजा स्थापित हो जायेगा. इसके बाद टोल वसूली के लिए कंपनी को आमंत्रित किया जायेगा. सारी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद टोल टैक्स वसूली की जायेगी.

Also Read: पलामू DIG रहे Amitabh Choudhary के निधन पर झारखंड विधानसभा के पहले स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने जताया शोक

बेड़ो जाने में भी लगेगा टैक्स

सेमरा में टोल प्लाजा स्थापित होने पर बेड़ो जाने में भी टैक्स लगेगा. इस रूट से लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में जानेवाले वाहनों को टैक्स देना होगा. अभी पलमा से गुमला तक फोर लेन सड़क का काम हो रहा है. इस सड़क के फोर लेन हो जाने पर पलमा से गुमला के बीच भी टोल प्लाजा स्थापित होगा. रांची से पलमा तक फोर लेन सड़क बनाने के दौरान ही टोल प्लाजा स्थापित करने के लिए सेमरा में जमीन चिह्नित की गयी थी. ग्रामीणों की आपत्ति के बाद इसे नहीं बनाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें