25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सड़क दुर्घटना के केस में अब पुलिस अफसर के साथ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर भी जायेंगे

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने लिया फैसला

वरीय संवाददाता, रांची. राज्य में सड़क दुर्घटना होने पर जांच के लिए अब केस के अनुसंधानक पुलिस अफसर के साथ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर भी जायेंगे. यह निर्णय पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने लिया है, क्योंकि राज्य में एनआइसी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के आकलन के लिए डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दुर्घटना वाले स्थल पर जाकर दुर्घटना के सही कारण के बारे में पता लगायेंगे. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामले की समीक्षा के दौरान यह पाया है कि भीषण दुर्घटनाओं (जिसमें मृतकों की संख्या दो या दो से अधिक है) में एएसआइ रैंक के अधिकारियों को अनुसंधानक बना दिया जाता है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट में लिखा है कि यह वरीय पुलिस पदाधिकारियों की असंवेदनशीलता को दर्शाता है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे डीएसपी के साथ दुर्घटनाओं का आकलन और विश्लेषण करेंगे, ताकि दुर्घटनाओं का निदान किया जा सके. सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले को पॉलिसी के तहत पुरस्कृत करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि पुलिस की छवि आम जनता के बीच बेहतर हो. इसके अलावा भी पुलिस मुख्यालय की ओर से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को अन्य निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel