प्रतिनिधि, खलारी.
रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक एनके एरिया डकरा स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने की. बैठक में रैयत विस्थापित की समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि मोर्चा के द्वारा रैयत विस्थापितों के नौकरी मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सितंबर में ही धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सीसीएल एनके प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन आजतक प्रबंधन ने इस पर कोई पहल नहीं किया है और न ही मोर्चा के साथ समस्याओं के समाधान के लिए दिये गये मांग पत्र पर कोई एजेंडा बैठक की गयी. प्रबंधन के रैयत विस्थापित की समस्याओं के प्रति इस उदासीनता को लेकर रैयत विस्थापित में आक्रोश व्याप्त है. रैयत विस्थापित भी चुप बैठने वाले नहीं है. इसलिए मोर्चा ने रैयत विस्थापितों की नौकरी व मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 18 दिसंबर को सीसीएल एनके एरिया को बंद कराने का निर्णय लिया है. बैठक में बंद की तैयारी को लेकर सभी परियोजना के मोर्चा के सदस्यों को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. संचालन सचिव जगरनाथ महतो ने किया. मौके पर जालिम सिंह, रामलखन गंझू, नरेश गंझू, विनय खलखो, प्रभाकर गंझू, शिवनारायण लोहरा, सुनील यादव, दामोदर गंझू, श्याम उरांव, सलामत अंसारी आदि उपस्थित थे.रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक एनके एरिया डकरा स्थित कार्यालय में हुई
04 खलारी 06 : बैठक में शामिल मोर्चा के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

