21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : निर्मल महतो के बलिदान ने आजसू को उग्र तेवर दिया : सुदेश

शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया, आजसू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

रांची.

आजसू के संस्थापक शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर पार्टी प्रमुख सुदेश महतो व अन्य नेताओं ने रांची और जमशेदपुर में श्रद्धांजलि दी. श्री महतो ने रांची के निर्मल महतो चौक, अनगड़ा, सिल्ली, सोनाहातू व तमाड़ के अलावा जमशेदपुर के चमड़िया गेस्ट हाउस और निर्मल समाधि स्थल पर जाकर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके बलिदान और संघर्ष को याद किया तथा उनके सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया. सुदेश ने कहा कि निर्मल महतो के बलिदान ने आजसू को उग्र तेवर दिया. इसके बल पर झारखंड आंदोलन को नयी दिशा मिली और राज्य का निर्माण संभव हुआ.

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, हरेलाल महतो, सागेन हांसदा, सपन सिंहदेव, संजय मेहता, डॉ मुकुंद मेहता, निर्मला भगत, दीपक महतो, शहजाद आलम, परवाज खान, इम्तियाज अहमद नजमी, डॉ पार्थ परितोष, वनमाली मंडल, बसंत महतो, हरीश कुमार, कुमुद वर्मा, सुरेंद्र लिंडा, सीमा सिंह, प्रभा महतो, ओम वर्मा, बबलू महतो, ऋतुराज शाहदेव, अमन साहू, सक्षम झा, दया शंकर झा, राकेश सिंह, शहजाद, प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, चेतन प्रकाश, उत्कर्ष महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel