31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंजीनियरिंग में BIT Mesra 46वें स्थान पर तो NIT Jamshedpur को 86वां रैंक, जानें झारखंड के अन्य कॉलेज का हाल

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2021 की रैंकिंग की घोषणा कर दी. जिसमें झारखंड के भी कई संस्थानों ने विभिन्न श्रेणियों में टॉप 100 में जगह बनायी है. जिसमें BIT Mesra 46वें स्थान पर तो NIT Jamshedpur को 86वां रैंक मिला है, IIT Dhanbad 11वें स्थान है.

Jharkhand News, nirf engineering college ranking in jharkhand रांची : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2021 की रैंकिंग की घोषणा कर दी है. झारखंड के भी कई संस्थानों ने विभिन्न श्रेणियों में टॉप 100 में जगह बनायी है. अोवरअॉल रैंकिंग में आइआइटी धनबाद (आइएसएम धनबाद) 53.88% स्कोर कर पूरे देश में 26 वें स्थान पर रहा. जबकि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 11वां रैंक (64.07% स्कोर) मिला है. बीआइटी मेसरा रांची को 46वां रैंक (50.6% स्कोर)तथा एनआइटी जमशेदपुर को 86वां रैंक (40.53% स्कोर) मिला है.

इंजीनियरिंग के ही क्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (निफ्ट) हटिया को 115वां रैंक मिला है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की टॉप 100 की रैंकिग में बीआइटी मेसरा को देश भर में 86वां रैंक मिला है. इनका स्कोर 39.86% रहा. इसके अलावा झारखंड का एक भी सरकारी विवि रैंकिंग सूची में शामिल नहीं है.

मैनेजमेंट के क्षेत्र में :

मैनेजमेंट के क्षेत्र में एनआइआरएफ रैंकिंग की भी घोषणा की गयी है. झारखंड से एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को आठवां रैंक मिला है. इसे कुल 69.93 फीसदी स्कोर मिला हैं. पूरे देश में पहला रैंक अाइआइएम अहमदाबाद को मिला है. इनका स्कोर 83.69 फीसदी रहा. इस बार आइआइएम रांची को 21वां रैंक (स्कोर 58.26)मिला है.

आइआइटी धनबाद (आइएसएम धनबाद) को मैनजमेंट के क्षेत्र में 30वां रैंक (54.54फीसदी स्कोर) मिला है. मैनेेजमेंट के ही क्षेत्र में बीआइटी मेसरा का 70वां रैंक मिला है. इनका स्कोर 43.95 रहा.

फार्मेसी व आर्किटेक्ट में भी बीआइटी मेसरा सूची में :

फार्मेसी की पढ़ाई में झारखंड से बीआइटी मेसरा को पूरे देश में 26वां रैंक मिला है. इनका स्कोर 52.34 रहा. फार्मेसी के क्षेत्र में देश भर में पहला रैंक जामिया हमदर्द , नयी दिल्ली को मिला है. इन्हें 78.52 स्कोर मिला है. जबकि दूसरे स्थान पर पंजाब विवि अौर तीसरे स्थान पर बीआइटी पिलानी है. कॉलेज की टॉप 100 की रैंकिंग में झारखंड से किसी कॉलेज को स्थान नहीं मिला है.

जबकि पहले स्थान पर मिरांडा हाउस नयी दिल्ली रहा. दूसरे स्थान पर लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेंस अौर तीसरे स्थान पर लोयला कॉलेज रहा. आर्किटेक्ट की पढ़ाई में झारखंड से बीआइटी मेसरा भी टॉप संस्थानों की सूची में शामिल हुआ है. बीआइटी मेसरा को 14वां रैंक मिला है. इसका स्कोर 55.21 रहा. जबकि पहले रैंक पर आइआइटी रूड़की रहा.

रिसर्च के क्षेत्र में आइएसएम धनबाद को 20 वां रैंक

एनआइआरएफ रैंकिंग के तहत रिसर्च के क्षेत्र में भी संस्थानों की रैंकिंग जारी की गयी है. झारखंड से आइआइटी धनबाद (आइएसएम धनबाद) को 20वां रैंक मिला है. इनका स्कोर 52.40 रहा. पहले रैंक पर इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ साइंस बेंगलुरू है. इनका स्कोर 86.48 है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें