10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये वोटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ आसान, Voter ID को ऐसे करें Aadhaar से लिंक : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Jharkhand News : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदाता वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं. इसकी भी शुरुआत 1 अगस्त 2022 से की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता के पास आधार कार्ड नहीं है, तो फिर वे अधिसूचित 11 दस्तावेजों में से कोई एक से लिंक कर सकते हैं.

Jharkhand News : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि नये वोटर्स (मतदाताओं) का रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) अब और आसान हो गया है. अब नये मतदाताओं को पंजीकरण के लिये चार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर मिलेंगी. इसकी शुरुआत सोमवार 1 अगस्त 2022 से हो रही है. अब मतदाता वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक भी कर सकेंगे. ये जानकारी उन्होंने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की शुरुआत

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदाता वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं. इसकी भी शुरुआत 1 अगस्त 2022 से की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता के पास आधार कार्ड नहीं है, तो फिर वे अधिसूचित 11 दस्तावेजों में से कोई एक से भी वोटर कार्ड लिंक कर सकते हैं.

Also Read: विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ कर झारखंड की मंत्री जोबा मांझी बोलीं, ग्रामीण महिलाओं को करें जागरूक

वोटर कार्ड को आधार से कर सकते हैं लिंक

आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदाताओं को अपना आधार नंबर ऑनलाइन जोड़ने के लिए एनवीएसपी, वीएचए एप्लीकेशन आदि में सुविधा प्रदान की जाएगी. मतदाता स्वप्रमाणन के लिए मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन प्रपत्र 6 बी भर सकते हैं और यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग कर आधार को प्रमाणित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मतदाता स्वयं प्रमाणित करने में असुविधा महसूस करता है, तो उनकी सुविधा के लिये बूथ लेवल अधिकारी को घर-घर सत्यापन के लिए नियुक्त किया गया है. सभी ऑफलाइन प्राप्त प्रपत्र 6बी को बूथ लेवल अधिकारी गरुड़ एप का उपयोग कर या अधिकारी फार्म प्राप्त होने के सात दिन के भीतर डिजिटिलाइज किया जाएगा.

Also Read: West Bengal News : झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक भारी कैश लेकर किससे मिलने जा रहे थे मंदारमनी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel