रांची.
सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मुद्दे पर भाजपा सदन में सरकार को घेरेगी. विपक्ष इस एनकाउंटर को फर्जी बता रहा है. विपक्षी पार्टियों का मानना है कि एक साजिश के तहत सूर्या हांसदा का एनकाउंटर किया गया है. इसके साथ ही भाजपा के विधायक राज्य में अटल क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लिनिक किये जाने का भी विरोध करेंगे. इसके साथ ही विधि व्यवस्था, पुलिसिया बर्बरता सहित कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरेगी. इसको लेकर प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में जदयू से सरयू राय, लोजपा से जनार्दन पासवान और आजसू से निर्मल महतो शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड विधानसभा के माॅनसून सत्र में एनडीए राज्य के ज्वलंत और बड़े मुद्दों को जोरशोर से उठायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़कर जनता की सेवा करने वाले राजनीतिक आदिवासी कार्यकर्ता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पूरी तरह से फर्जी है. परिवार के सदस्यों व क्षेत्र की आम जनता का कहना है कि सूर्या हांसदा की साजिशन हत्या हुई है. इसलिए पार्टी इस घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग पर अडिग है.लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या कर रही सरकार
श्री जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन की राज्य सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों व तरीकों की हत्या कर रही है. राज्य की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. राज्य सरकार विश्वविद्यालय संशोधन बिल के माध्यम से यूनिवर्सिटी शिक्षा को भी बर्बाद करना चाहती है. राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए राज्यपाल के अधिकारों को समाप्त करने पर तुली है.अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान जनता को बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती. जिस प्रकार अटल क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लिनिक किया गया है, इसका सदन में भाजपा और सहयोगी दल विरोध करेंगे. सरकार चाहे तो मदर टेरेसा के नाम पर कोई और योजना शुरू करे. आजसू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो को जान से मारने की मिल रही धमकी भी गंभीर मामला है. इसे भी सदन में उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

