28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून मेहरबान, खुश हैं किसान, पूरे राज्य में हो रही अच्छी बारिश

झारखंड में मॉनसून सक्रिय है और लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. इससे पलामू प्रमंडल के तीन जिलों गढ़वा, पलामू और लातेहार के किसान सबसे ज्यादा खुश हैं.

रांची : झारखंड में मॉनसून सक्रिय है और लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. इससे पलामू प्रमंडल के तीन जिलों गढ़वा, पलामू और लातेहार के किसान सबसे ज्यादा खुश हैं. दरअसल, पलामू प्रमंडल के जिलों में जून में आमतौर पर सूखा पड़ जाता है. जबकि, इस बार एक से 20 जून के बीच उम्मीद से ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, लगातार बारिश से लतरवाली सब्जियों को नुकसान हो रहा है, लेकिन धान की खेती के लिए यह अनुकूल समय है.

इधर, मौसम विभाग ने 22 जून तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. 23 जून से कहीं-कहीं सामान्य बारिश होगी. वहीं, मौसम केंद्र के ग्रामीण कृषि सेवा ने किसानों को सलाह दी है कि जिन किसानों ने अब तक धान की बीज स्थली तैयार नहीं की है, वे इसकी तैयारी कर लें. तीन-चार दिनों के अंतराल पर बेड (बीड़ा) तैयार करें. अगले कुछ दिनों के अंतराल में बिचड़ा तैयार होगा. इससे अलग-अलग समय में रोपा कर सकते हैं. किसान 10 डिसमिल में 16 से 18 किलो धान लगा सकते हैं.

रांची में अब तक 210 मिमी से अधिक बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, एक से 20 जनू के बीच गढ़वा में 126 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में यहां 70 मिमी बारिश होनी चाहिए. वहीं, पलामू में 233 मिमी बारिश हुई है. इस अवधि में यहां 58 मिमी बारिश की उम्मीद की जाती है. वहीं, लातेहार में अब तक 240 मिमी बारिश हुई है, जबकि जून के शुरुआती 20 दिनों में यहां 90 मिमी बारिश होती है. इधर, रांची में जून में अब तक 210 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे माह अौसतन 245 मिमी बारिश होती है. उधर, जमशेदपुर में करीब 206 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है.

मॉनसून सक्रिय 01 से 20 जून के बीच कई जिलों में हुई है अच्छी बारिश

ग्रामीण कृषि सेवा ने दी धान की बीज स्थली तैयार करने की सलाह

आज हो सकती है भारी बारिश, कल से सामान्य होगी बारिश की रफ्तार

जून में कहां हुई कितनी बारिश

जिला बारिश हुई होनी चाहिए

लातेहार 240 मिमी 90 मिमी

गढ़वा 126 मिमी 70 मिमी

पलामू 233 मिमी 58 मिमी

24 घंटे के दौरान बालूमाथ में हुई है सबसे ज्यादा बारिश : मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश लातेहार के बालूमाथ में हुई है. रविवार सुबह तक यहां करीब 44 मिमी बारिश हो चुकी थी. वहीं, राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में करीब 38 मिमी बारिश हुई. शनिवार रात में भी राजधानी में जबरदस्त बारिश हुई थी. इसी तरह रविवार को भी करीब 19 मिमी के आसपास बारिश हुई.

कहां कितनी बारिश : बोकारो (चास) : 30 मिमी, नीमडीह, मनातू , मैथन, तोपचांची, कोनार : 20 मिमी, रामगढ़, सिमडेगा, सिमडेगा, हिंदगीर, लोहरदगा, मसानजोर, तिलैया, बरही, जमशेदपुर : 10 मिमी.

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें