20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Monsoon 2023: IMD ने बताया 12 जून से होगी झारखंड में प्री-मानसून बारिश, फिर भी झेलनी होगी गर्मी

झारखंड में दो दिन बाद यानी सोमवार से प्री-मानसून बारिश शुरू हो जायेगी. इस दौरान राज्य के उत्तरी-पूर्वी और मध्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. विभाग ने यह भी कहा कि 15 जून से पहले गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के लोगों को दो दिन बाद यानी सोमवार से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा है कि झारखंड में 12 जून से प्री-मानसून बारिश शुरू हो जायेगी. इस दौरान राज्य के उत्तरी-पूर्वी और मध्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर में भी मानसून ने दी दस्तक

बता दें कि भारी बारिश के साथ मानसून गुरुवार को केरल पहुंच गया. शुक्रवार को मानसून ने पूर्वोतर में भी दस्तक दे दी. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि शनिवार से बारिश और बढ़ सकती है. उत्तर बंगाल और सिक्किम के कई इलाकों में रविवार और सोमवार को 70 से 110 मिमी बारिश होने की संभावना है.

झारखंड में मौसम बदलने के आसार

इधर, अगले कुछ घंटे में मौसम तेजी से बदलने के आसार हैं, जिसका आंशिक असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. दरअसल, आईएमडी ने चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के अगले चौबीस घंटों में और तेज होने के आसार जताये हैं. कहा जा रहा है कि इसका आंशिक असर झारखंड में देखा जा सकता है.

कब तक रहेगा गर्मी का कहर

हालांंकि, मौसम पूर्वानुमान यह भी है कि झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. गर्मी का कहर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा. राज्य के तकरीबन सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा. इधर मौसम केंद्र के अनुसार, 11 जून से राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं 12 जून से प्री-माानसून गतिविधि देखे जाएंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्री-मानसून को दौरान भी लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी. विभाग ने बताया है कि 15 जून के बाद ही पूरे राज्य में लोगों को गर्मी से हल्की राहत की उम्मीद है.

अभी के भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है-

  • जरूरी हो तभी दिन के 11 से 3 बजे के बीच घरों से निकलें.

  • हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने.

  • अपना सिर ढकें, टोपी या छाते का करें प्रयोग.

  • पर्याप्त पानी पीयें, प्यास नहीं लगने पर भी पीयें.

  • कठिन कार्य के लिए दिन का ठंडा समय निर्धारित करें.

  • मवेशियों को 11 से चार बजे तक घर के अंदर ही रखें.

Also Read: Jharkhand Monsoon 2023: झारखंड में 15 जून को दस्तक देगा मानसून, संताल परगना के रास्ते करेगा प्रवेश

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें