रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के डिस्टलरी पुल के समीप कार से धक्का लगने से प्रदीप मिंज नामक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि प्रीति नामक डीएवी नंदराज स्कूल की शिक्षिका घायल हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार को जब्त कर लिया हैं. वहीं कार चला रहे 14 वर्षीय नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है. नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका. जिसके कारण दोनों धक्का लगने से गिरकर घायल हो गये थे. पुलिस के अनुसार नाबालिग घर से अकेले कार लेकर सीखने के लिए निकला गया था. मृतक प्रदीप मिंज मूल रूप से सिमडेगा जिला के कुरूडेग के रहने वाले थे. वह पैदल ही अपने किसी काम से कहीं जा रहे थे. जबकि शिक्षिका पैदल ही स्कूल जा रही थी. कार तेज रफ्तार में थी. जिस कारण धक्का लगने से दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से नाबालिग दोनों को इलाज के लिए कार से लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने सुबह करीब आठ बजे प्रदीप मिंज को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची और कार्रवाई की.
ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया
मामले में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कार सीखने के दौरान नाबालिग काफी गलत तरीके से कार चला रहा था. वह ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया था. जिसके कारण कार असंतुलित हो गयी और पैदल गुजर रहे दो लोगों को धक्का लग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है