रांची. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र महतो गुरुवार को पत्नी संग रिम्स पहुंचे. उन्होंने नेत्र विभाग में आंखों की रूटीन जांच करायी. विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने मंत्री और उनकी पत्नी की रेटिना जांच की. इसके अलावा आंख के प्रेशर की भी जांच की गयी. इस दौरान मंत्री ने आई बैंक के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही नेत्र वार्ड का भ्रमण कर मरीजों से बात की. इसके अलावा मंत्री ने अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ के कार्यालय में सामान्य सर्जरी विभाग के डॉ संदीप से भी परामर्श लिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने आभार जताया
इधर, मंत्री योगेंद्र महतो के रिम्स में इलाज कराने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आमलोगों का रिम्स पर भरोसा बढ़ेगा. सामान्य लोगोंं को भी लगेगा कि जब मंत्री अपना इलाज रिम्स में करा सकते हैं, तो हमें भी जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार आलोचना की जाती है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. रिम्स राज्य का सबसे बेहतर सेंटर बनकर उभरा है. ऐसे में विपक्ष को कभी-कभी सराहना भी करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

