रातू.
12 पहड़ा सरहुल मिलन महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सिमलिया के जमडिया मैदान में बैठक हुई. अध्यक्षता आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश भगत ने की. बैठक में महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया. 12 मार्च को समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. संचालन महादेव उरांव ने किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, मुखिया फूलमनी, मोहन उरांव, अनिल लोहार, विशु उरांव, करमा उरांव, रंजीत कश्यप, सुखराम उरांव, बबीता कुजूर, अभिषेक पहान, मंगल उरांव, दीपक उरांव, सीताराम, आसीन उरांव, रामदेव उरांव, मयंक मिंज, संजू उरांव, संजय उरांव आदि उपस्थित थे. इधर, दूसरी ओर झारखंड सांस्कृतिक युवा मंच काठीटांड़ की बैठक में शोभायात्रा का स्वागत पारंपरिक बाजा ढोल, नगाड़ा और मांदर के साथ करने का निर्णय लिया गया. शोभायात्रा को नशामुक्त करने और रातू में अंग्रेजी शराब दुकान बंद रखने की अपील की गयी. बैठक में आदित्य कुमार तिर्की, कृष्णा उरांव, प्रदीप तिर्की, आशीष तिर्की, नंदकिशोर, रमेश तिर्की, दिनेश भगत, करमचंद भगत, मनीष तिर्की, दिनेश कुमार तिग्गा, संजय तिर्की, अनुरोध भगत, उज्ज्वल तिर्की, मुन्ना तिर्की, मुकेश कच्छप, कुणाल तिर्की, विजय उरांव उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है