रांची. श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति चुटिया की बैठक प्राचीन श्री राम मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता विजय कुमार साहू ने की. मौके पर महंत गोकुलदास बाबा ने हनुमान पताका की पूजा-अर्चना कर पताका फहराया. बैठक में नयी कमेटी का गठन किया गया. इनमें संयोजक विजय कुमार साहू, मुख्य संरक्षक पद्मश्री मुकुंद नायक, सुरेश साहू, मदन सिंह, विजय तिर्की व छात्रधारी महतो और संरक्षक कृष्णा सहाय, राधेश्याम केसरी, मुन्ना कश्यप, गोपी अग्रवाल, विजय सिंह व सुनील सहाय बनाये गये.
अध्यक्ष विक्की शर्मा बनाये गये
वहीं अध्यक्ष विक्की शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह व अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष कैलाश केशरी, सह कोषाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजीव महतो, मुकेश वर्मा, रवि सिंह, सिकंदर ठाकुर, किशोर राम, रिकी सिंह, दीपेश पाठक, नकुल नायक, ज्ञानी महतो, उमंग साहू, छोटू शर्मा, बाल सिंह, कृष्णा साहू व ललन चौधरी, सचिव राजकुमार महतो, विक्रम साहू, उदय पासवान, धनजू नायक, प्रमोद गोप, अनिल गोप, जयदीप राम, आशीष साहू व शिवम सिंह और सह सचिव मुकेश साहू, राजा महतो, काया नायक व संजय साहू आदि बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है