मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में एक डिग्री चढ़ कर पारा माइनस वन(-1) डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. हालांकि लेकिन ठंड का कहर जारी, शीतलहरी से कनकनी बरकरार है. वहीं क्षेत्र में पूरे दिन ठिठुरन रही. मैक्लुस्कीगंज के तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. कई जगहों पर अलग-अलग तापमान रिकॉर्ड किया गया है. शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे में विकास नगर स्थित लिटिल स्कूल में माईनस एक (-1) डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं हर्ट ऑफ मैक्लुस्कीगंज के निकट रहनेवाले एंग्लो समुदाय के नेल्सन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. उधर जोभिया स्थित राणा कंट्री कॉटेज में डिजिटल मीटर से माईनस (-0.9) डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

