27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ramadan-Ul-Mubarak: चांद देखने की करें भरपूर कोशिश, नजर आए तो दें सूचना, मौलाना की लोगों से अपील

बुधवार से इस्लाम के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत हो रही है. शाम को रमजान-उल-मुबारक की चांद नजर आने की संभावना है. ऐसे में एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने लोगों से चांद देखने की भरपूर कोशिश करने और चांद नजर आने पर सूचना देने की अपील की है.

रांची (राजकुमार): इस साल हिंदू नववर्ष के साथ-साथ मुसलमानों का पवित्र माह रमजान-उल-मुबारक भी शुरू हो रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को माहे शाबान 1444 हिजरी की 29 तारीख है. एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि बुधवार की शाम पवित्र महीना रमजान-उल-मुबारक की चांद नजर आने की संभावना है.

लोगों से मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की अपील

मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रम और इबादतें चांद की तारीख के अनुसार संपन्न होते हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि चांद देखने की भरपूर कोशिश करें और अगर कहीं चांद नजर आ जाए, तो दारुलकजा एदार-ए-शरीया झारखंड इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची को सूचित करें. इसके साथ ही अपने संबंधित जिला में काइम जिला या एलाकाई रुयते हेलाल केंद्र (राज्य के 65 स्थानों में अवस्थित में से किसी भी एक) के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें. ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके.

राज्यभर में चांद देखने की व्यवस्था

बता दें कि 22 मार्च की शाम चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा-ए-केराम दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार डोरंडा रांची में मौजूद रहेंगे. चांद देखने के लिए एदार-ए-शरीया झारखंड ने राज्यभर में बड़ी व्यवस्था की है.

चांद दिखें तो इन नंबरों पर दे सूचना

एदार-ए-शरीया झारखंड रांची से संपर्क के लिए 18 मोबाइल नंबर दिए गए हैं. जिसमें मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी का नंबर (6202583475) भी दिया गया है. चांद नजर आने पर इन नंबरों पर सूचित किया जा सकता है.

  1. 6202583475

  2. 9835553380

  3. 9199780992

  4. 9771338239

  5. 9934137121

  6. 9801370638

  7. 9939235678

  8. 7070207995

  9. 7366854786

  10. 9334427997

  11. 9304411329

  12. 9835365215

  13. 9199883085

  14. 9693974786

  15. 8862981017

  16. 6202583475

  17. 9835130183

  18. 9835126780

Also Read: बोले झारखंड के सीएम हेमंत- रमजान के दौरान लॉकडाउन में छूट देने पर बिगड़ सकती है कोरोना संक्रमण की स्थिति
चांद देखने से होती है रमजान की शुरुआत

बता दें कि रमजान इस्लाम के अहम त्योहारों में से एक है. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह त्योहार एक महीने तक चलता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग 1 महीने तक रोजा रखते और इबादत करते हैं. कहा जाता है कि इस 1 महीने में की गई इबादतों का फल कई गुना ज्यादा मिलता है. इस साल रमजान 22 मार्च से शुरू हो रहा है. रमजान के महीने की शुरुआत चांद देखने से होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें