रांची (राजकुमार): इस साल हिंदू नववर्ष के साथ-साथ मुसलमानों का पवित्र माह रमजान-उल-मुबारक भी शुरू हो रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को माहे शाबान 1444 हिजरी की 29 तारीख है. एदार-ए-शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि बुधवार की शाम पवित्र महीना रमजान-उल-मुबारक की चांद नजर आने की संभावना है.
लोगों से मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की अपील
मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रम और इबादतें चांद की तारीख के अनुसार संपन्न होते हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि चांद देखने की भरपूर कोशिश करें और अगर कहीं चांद नजर आ जाए, तो दारुलकजा एदार-ए-शरीया झारखंड इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची को सूचित करें. इसके साथ ही अपने संबंधित जिला में काइम जिला या एलाकाई रुयते हेलाल केंद्र (राज्य के 65 स्थानों में अवस्थित में से किसी भी एक) के जिम्मेदार आलिमे दीन को खबर करें. ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके.
राज्यभर में चांद देखने की व्यवस्था
बता दें कि 22 मार्च की शाम चांद देखने के लिए काजीयाने शरीयत व उलेमा-ए-केराम दरगाह हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार डोरंडा रांची में मौजूद रहेंगे. चांद देखने के लिए एदार-ए-शरीया झारखंड ने राज्यभर में बड़ी व्यवस्था की है.
चांद दिखें तो इन नंबरों पर दे सूचना
एदार-ए-शरीया झारखंड रांची से संपर्क के लिए 18 मोबाइल नंबर दिए गए हैं. जिसमें मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी का नंबर (6202583475) भी दिया गया है. चांद नजर आने पर इन नंबरों पर सूचित किया जा सकता है.
6202583475
9835553380
9199780992
9771338239
9934137121
9801370638
9939235678
7070207995
7366854786
9334427997
9304411329
9835365215
9199883085
9693974786
8862981017
6202583475
9835130183
9835126780
चांद देखने से होती है रमजान की शुरुआत
बता दें कि रमजान इस्लाम के अहम त्योहारों में से एक है. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह त्योहार एक महीने तक चलता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग 1 महीने तक रोजा रखते और इबादत करते हैं. कहा जाता है कि इस 1 महीने में की गई इबादतों का फल कई गुना ज्यादा मिलता है. इस साल रमजान 22 मार्च से शुरू हो रहा है. रमजान के महीने की शुरुआत चांद देखने से होती है.