13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RANCHI NEWS : लटमा में 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह सपन्न

लटमा में 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह थे. बन्ना गुप्ता ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया

रांची. सिद्धेश्वरी देवी चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी व महिला उत्थान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समीरन बैंक्वेट हॉल लटमा में 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ. मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह थे. बन्ना गुप्ता ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया एवं कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम दहेज प्रथा पर रोक लगाने के अच्छे प्रयास हैं. इसके लिए विनय सिन्हा दीपू बधाई के पात्र हैं. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने वैवाहिक सूत्र में बंधे सभी जोड़ों को बधाई दी. विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि हमारा प्रयास आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों का विवाह कराना था. इन सामाजिक संस्थाओं के साथ प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस अवसर रीति-रिवाज के अनुसार सभी जोड़ों को परिधान, चुन्नी, पगड़ी, कुर्ता और घरेलू कार्य की वस्तु बक्सा, पायल, बर्तन आदि जरूरी सामग्री दी गयी. इस अवसर पर महिला उत्थान संगठन की अध्यक्ष रेणु देवी, सचिव सावित्री देवी, सुनील सहाय, अमरेंद्र सिंह, गुलाम जावेद, मनिंदर सिंह, पंकज प्रियदर्शी, रीता देवी, आलोक क़ुमार, संजीव कुमार, राज सिन्हा, मुन्ना यादव, समीर, अंकित सहाय, बंटी गुप्ता, सोनू सिंह, कुशवाहा विजय कुमार महतो, राहुल कुमार सिंह, अनामिका सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें