13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूस, 11 छात्र नेताओं को नोटिस

60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर राजधानी रांची में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान 10 और 11 जून की बंदी का लेकर जहां पुलिस सतर्क है, वहीं सदर अनुमंडल की कोर्ट से 11 छात्र नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है.

Jharkhand News: 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से बुलाये गये दो दिवसीय झारखंड बंद 10 और 11 जून, 2023 को है. झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर छात्र नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान इस बंद को सफल बनाने की अपील की गयी. वहीं, झारखंड बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. इधर, सदर कोर्ट ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित 11 छात्र नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

Undefined
नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूस, 11 छात्र नेताओं को नोटिस 3

झारखंड बंद के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस

झारखंड बंद के पूर्व संध्या पर छात्र नेताओं ने राजधानी के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से मशाल जुलूस की शुरुआत की. यह जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा. इस दौरान छात्र नेताओं ने दो दिवसीय बंदी को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की. जेएसएसयू के प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि यह बंद 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ बुलायी गयी है. आवश्यक मेडिकल सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है.

शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश

इधर, झारखंड बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट है. राज्य के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है. साथ ही उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को भी कहा गया है. पुलिस मुख्यालय से रांची, साहिबगंज, जमशेदपुर सहित कुल आठ जिलों ने अतिरिक्त फोर्स की मांग की थी. मुख्यालय की ओर से करीब दो हजार अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराये गये हैं.

Also Read: कड़ी धूप में नंगे पांव स्कूल जाता है बच्चा, बीजेपी का हेमंत सोरेन से सवाल- क्या बेहोश होने का कर रहे इंतजार?

देवेंद्र नाथ महतो समेत 11 छात्र नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी

रांची सदन न्यायालय ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन एवं विधि व्यवस्था भंग करने को लेकर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित 11 छात्र नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में कहा गया कि आप या अपने अधिवक्ता के माध्यम से 10 जून को सुबह 10:30 बजे कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया है. नोटिस में कहा गया कि आपसे यह उपेक्षा क्यों न की जाए कि शांति बनाये रखने संबंधी एक साल की अवधि के लिए 10 हजार रुपये का बॉन्ड तथा उसी राशि के दो प्रतिभूत्तियों के साथ प्रस्तुत करने का आदेश दिया जाए.

इन छात्र नेताओं के खिलाफ जारी किया गया नोटिस

न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी, रांची सदर ने देवेंद्र नाथ महतो के अलावा मनोज यादव, इमाम सफी, अमनदीप मुंडा, मोतीलाल महतो, योगेश चंद्र भारती, मनोज उरांव, सुमित उरांव, सत्या कुमार, मनोज कुमार और दुर्गेश कुमार चंद्रवंशी के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel