12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ऑनलाइन बाजार में बिक रहा छठ का सारा सामान

छठ महापर्व को लेकर रांची में कई जगहों पर बाजार सजे है. बाजार में सूप, दउरा, फल, पूजन सामग्री आदि की खरीदारी पिछले तीन दिनों से चल रही है.

रांची. छठ महापर्व को लेकर रांची में कई जगहों पर बाजार सजे है. बाजार में सूप, दउरा, फल, पूजन सामग्री आदि की खरीदारी पिछले तीन दिनों से चल रही है. वहीं, अब बाजार में बिकने वाले सारे सामान ऑनलाइन बिक रहे हैं. ऑनलाइन बाजार में गागल, सेब, केला, ईख समेत अन्य फल आसानी से मिल जा रहे हैं. वहीं, पूजन सामग्री में अरता पत्ता, गमछा, सूप, दउरा, गोयठा, पंखा, फूल, पान पत्ता, चूड़ी, बिंदी, माला तक मिल रहा है. पत्ता वाला हल्दी, पत्ता वाला अदरक जैसे हर छोटे से छोटे सामान बिक रहे हैं. बाजार की तुलना में ऑनलाइन सामान की कीमत कम पड़ने के कारण ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही पूजा सामान मंगा रहे हैं. बाजार में सूप की कीमत 130-150 रुपये पीस है. जबकि ऑनलाइन मार्केट में 89-120 रुपये प्रति पीस है. वहीं, पांच पीस अरता पत्ता पांच रुपये, तीन पीस गोयठा 15 रुपये, 12 पीस माला तीन रुपये में बिक रहा है. पंडरा की गायत्री देवी कहती हैं कि छठ पूजा में बाजार से कई सामान लाये हैं. लेकिन, पूजा की छोटी-छोटी चीजों को ऑनलाइन ही ऑर्डर कर मंगाये हैं. कीमत में अंतर और घर तक मिलने की सुविधा भी है. इधर, कडरू निवासी जूही सिन्हा ने कहा कि छठ पूजा परिवार के बीच ही किया जा सकता है. हर सदस्य का काम रहता है. कई बार पूजा सामान के लिए बाजार जाना पड़ता है, लेकिन अब ऑनलाइन सब मिल जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel