सिल्ली. सिल्ली आस पास क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से लुपुंग पंचायत के सिल्लीडीह गांव में पिछले दिनों आधा दर्जन से अधिक मकान ढह गये हैं. जिनके घर धंसे है उनमें जसना देवी, पति स्व नटवर उरांव, साबित्री देवी पति स्व हरेन्द्र नाथ हजाम, राजकुमार हजाम पिता स्व ज्योतिनद्र हजाम, मंजू देवी पति भगीरथ हजाम एवं जगरनाथ लोहरा पिता कुशल लोहरा शामिल है. इनके घरों में रखे कपड़े, बर्तन, आवश्यक कागजात समेत कई तरह के आवश्यक सामान नष्ट हो गये हैं. प्रभावित लोगों ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

