20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉल ऑफ रांची की लॉन्चिंग आज, इंडियन आइडल स्टार पवनदीप और अरुणिता बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

शाम पांच बजे मॉल ऑफ रांची (Mall of Ranchi) की औपचारिक लॉन्चिंग होगी. इस अवसर पर इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुणिता अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

Mall of Ranchi Launching: रातू रोड स्थित आकाशवाणी के सामने स्थित मॉल ऑफ रांची (Mall of Ranchi) की औपचारिक लॉन्चिंग रविवार की शाम पांच बजे होगी. इस अवसर पर इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुणिता अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. मॉल में आनेवाले लोग इसका लुत्फ उठा सकते हैं. मॉल में देश-विदेश के नामी ब्रांड्स के शोरूम उपलब्ध हैं. मॉल में बड़े ब्रांड के शोरूम के अलावा मॉडर्न गेम जोन, फूड जोन, 4/4 सिनेमा स्क्रीन्स, लाइफस्टाइल, फैशन शॉप आदि उपलब्ध हैं.

मॉल में ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग जोन

मॉल में ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा और लेटेस्ट गेमिंग जोन है. प्रकाश झा के सिनेमा स्क्रीन्स पीजेपी सिनेमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. खास बात यह है कि यह डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम है. जबकि, फूड कोर्ट में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यहां कई प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्वाद मिलेगा.

सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया

मॉल में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. हर ओर सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था है. पार्किंग की भी अच्छी सुविधा है. मॉल के खुलने से लगभग 800 से 1,000 लोगों को रोजगार मिला है. वहीं, सरकार को लगभग 50 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. लाइटिंग से लेकर हर चीजें इस मॉल को यूनिक बनाती हैं.

Also Read: रांची में खुला नया मॉल, लोग एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे कई चीजों का लुत्फ, प्रवेश करने पर ही होगा अलग अनुभव

लोगों की हर जरूरत का खास ख्याल

मॉल ऑफ रांची लोगों की हर जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. लोगों को फैशनेबल कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर की सामग्री सहित कई सामान मिलेंगे. खाने के शौकीनों के लिए कई ब्रांड हैं, जो लोगों को काफी पसंद आयेंगे. स्थानीय विशेषताओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का आनंद लोग उठा सकते हैं. लिफ्ट और एक्सीलेटर की सुविधा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel