रांची. राजधानी रांची के लिए 10 चरणों में इनर रिंग रोड का निर्माण होना है. इसमें से छह चरणों को अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. इन सारे रिंग रोड के लिए एलाइनमेंट तय कर लिया गया है, लेकिन स्वीकृति की प्रक्रिया नहीं की जा सकी है. इनकी स्वीकृति पर चालू वित्तीय वर्ष में कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से सारी प्रक्रिया की जानी है.
दो चरणों पर जारी है काम
अब तक दो चरणों पर काम जारी है. इसके तहत फेज तीन के बड़गाईं (बरियातू) से चिरौंदी तक के प्रोजेक्ट पर काम काफी आगे बढ़ गया है. वहीं, फेज वन के पंडरा से कांके रोड तक की योजना पर भी काम शुरू करा दिया गया है.इन चरणों पर जल्द शुरू होना है काम
पांचवें चरण में खेलगांव से दुर्गा सोरेन चौक तक की योजना के लिए टेंडर फाइनल करके एग्रीमेंट भी कर लिया गया है. अभी जमीन का सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है. इसके बाद काम शुरू कराया जा सकेगा. वहीं, नौवें चरण के तहत डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक की सड़क के लिए भी सारी प्रक्रिया कर ली गयी है. भू-अर्जन के बाद इस पर काम शुरू किया जाना है.
इन चरणों को नहीं मिली है स्वीकृति
फिलहाल दूसरे चरण के चिरौंदी से कांके रोड (झिरगा टोली), चौथे चरण के बड़गाईं (फायरिंग रेंज) से बूटी मोड़ होते हुए खेलगांव तक, छठे चरण के दुर्गा सोरेन चौक से चांदनी चौक, सातवें चरण के चांदनी चौक से धुर्वा गोलचक्कर, आठवें चरण के धुर्वा गोलचक्कर से डीएवी पुंदाग व 10वें चरण के डीएवी हेहल से पंडरा तक के प्रस्तावित रिंग रोड की योजना को स्वीकृति नहीं मिल सकी है. इस वित्तीय वर्ष में इन प्रोजेक्ट पर स्वीकृति के लिए कार्रवाई होनी है.रिंग रोड पूरा होने पर मिलेगी राहत
इनर रिंग रोड के सारे चरणों का काम पूरा होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. शहर के अंदर ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी. सारी गाड़ियां बाहर से ही एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की ओर निकल सकेंगी. इसी उद्देश्य से पथ निर्माण विभाग ने इनर रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है