13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : इंडिया गठबंधन की डिनर मीटिंग में शामिल हुईं महुआ माजी, चुनाव आयोग मार्च 11 को

राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और फर्जीवाड़े को लेकर प्रजेंटेशन दिया

रांची.

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के घर पर रात्रिभोज बैठक (डिनर मीटिंग) हुई. इंडिया गठबंधन की इस बैठक में झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी शामिल हुईं. बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और फर्जीवाड़े को लेकर प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के बाद भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा आगामी बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के चुनावों में भी निश्चित रूप से वोट चोरी की कोशिश की जायेगी.

इंडिया गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी तरह एकजुट और प्रतिबद्ध है

रात्रिभोज बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी तरह एकजुट और प्रतिबद्ध है. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 अगस्त को संसद से लेकर चुनाव आयोग तक मार्च निकाला जायेगा. यह मार्च बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण और उसमें पायी जा रहीं गंभीर विसंगतियों के विरोध में निकाला जायेगा. इस मार्च में इंडिया गठबंधन की ताकत और एकजुटता का सशक्त प्रदर्शन होगा. बैठक में सपा के अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओबरायन व सीपीएम नेता एमए बेबी समेत कई लोग शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel