21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माही वे ! सिर्फ कार और बाइक ही नहीं बल्कि महंगी घड़ी और जूतों के भी शौकीन हैं धौनी, जानें उनकी कीमत

उन्होंने जो घड़ी पहनी हुई थी, उसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है, जबकि उन्होंने 60 हजार रुपये मूल्य के जूते पहन रखे थे.माही ने जो घड़ी पहनी थी, वह सबमर्सिबल मरीना मिलिट्री कार्बोटेक (कार्बन फाइबर) घड़ी है. इन घड़ियों का इस्तेमाल इटली नेवी के कमांडो करते हैं. इटली की लक्जरी घड़ियों की निर्माता पनेराई की इस घड़ी में रेडियम लगे हुए हैं, जो रात में चमकते हैं. पूरी घड़ी कार्बन फाइबर ‘कार्बोटेक’ से बनी है. भारत में इस घड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है.

MS Dhoni latest news in hindi, ms dhoni shoes price रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग के ‘थाला’ यानी महेंद्र सिंह धौनी कार और बाइक के अलावा अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. माही कई बार अपने कूल हेयर स्टाइल के कारण आकर्षण का केंद्र बने, लेकिन इस बार उनकी घड़ी और उनके जूते चर्चा में हैं. पिछले दिन मुंबई एयरपोर्ट पर वह स्पॉट हुए, जहां उनके फैंस को उनकी घड़ी और जूतों ने आकर्षित किया.

उन्होंने जो घड़ी पहनी हुई थी, उसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है, जबकि उन्होंने 60 हजार रुपये मूल्य के जूते पहन रखे थे.माही ने जो घड़ी पहनी थी, वह सबमर्सिबल मरीना मिलिट्री कार्बोटेक (कार्बन फाइबर) घड़ी है. इन घड़ियों का इस्तेमाल इटली नेवी के कमांडो करते हैं. इटली की लक्जरी घड़ियों की निर्माता पनेराई की इस घड़ी में रेडियम लगे हुए हैं, जो रात में चमकते हैं. पूरी घड़ी कार्बन फाइबर ‘कार्बोटेक’ से बनी है. भारत में इस घड़ी की कीमत करीब 30 लाख रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है.

हमर से लेकर फरारी तक हैं धौनी के गैराज में

माही के पास कई मॉडल की कार और बाइक्स हैं. धौनी के पास एक करोड़ की कीमत वाली हमर एच-2, ऑडी क्यू-7, लैंड रोवर, फरारी 599 जीटीओ, निसान जोंगा, मित्सुबिशी पजेरो के अलावा कॉन्फेडरेट एक्स-132 हैलकेट, कावासाकी निंजा, हार्ले डेविडसन, डुकाटी 1098 और टीवीएस अपाचे समेत लगभग डेढ़ दर्जन बाइक्स हैं.

बालमैन ब्रांड के जूते

घड़ी के अलावा धौनी ने बालमैन ब्रांड के बूट पहने थे. इन हाई एंकल माउंटेनियरिंग बूट्स की कीमत लगभग 60 हजार रुपये हैं. काले रंग के बूट शावक के चमड़ों से बने हैं और इसमें लगे इलैस्टिक बैंड्स (बालमैन के लोगोवाले) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. साथ ही इसमें एडजस्टेबल बकल भी दिये गये हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel