बुढ़मू.
श्री श्री नवनिर्माण हनुमान मंदिर समिति उरुगुट्टू में लकी ड्राॅ का आयोजन किया गया. लकी ड्राॅ में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी कांके प्रखंड अध्यक्ष अमन शाहदेव शामिल हुए. ड्राॅ में प्रथम पुरस्कार अमन शाहदेव ने विजेता को पल्सर बाइक देकर पुरस्कृत किया. वहीं द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व सांत्वना पुरस्कार का वितरण उरुगुट्टू पंसस तारा देवी, वार्ड सदस्य सीमा देवी, मीना कुमारी, राजू नायक, कलश महतो, संदीप साहू, मणिकांत साहू व विकास साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, सचिव धर्मनाथ महतो, कोषाध्यक्ष मनोज महतो, सक्रिय सदस्य भोला महतो, रमेश महतो, पिंटू पांडेय, प्रदीप पांडे, रवींद्र महतो, प्रेमनाथ महतो, सावन महतो, जगमोहन महतो, जग्गू महतो, मुकेश साहू, रंजीत महतो व बबलू महतो ने योगदान दिया. लक्की ड्रॉ के माध्यम से मिले सहयोग का उपयोग मंदिर निर्माण में किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

