17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया के लिए लग रही किसानों की लंबी कतार, एक बैग यूरिया के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं

प्रखंड में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं. जैसे ही किसी खाद-बीज दुकान में यूरिया उपलब्ध होने की सूचना मिलती है, तो वहां किसानों की भीड़ जमा हो जाती है.

मांडर : प्रखंड में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं. जैसे ही किसी खाद-बीज दुकान में यूरिया उपलब्ध होने की सूचना मिलती है, तो वहां किसानों की भीड़ जमा हो जाती है. भीड़ के कारण सामाजिक दूरी के पालन का नियम धरा रह जाता है. शनिवार को मांडर बाजार टांड़ स्थित एक खाद-बीज की दुकान के सामने ऐसा ही दृश्य देखने को मिला.

यहां किसान सुबह से ही यूरिया मिलने की आस में एनएच-75 पर कतार लगाकर खड़े थे. किसानों की भीड़ व लंबी कतार के कारण कई बार सड़क जाम की स्थिति बन गयी. बाद में घंटों कतार में खड़ा होने के बाद दर्जनों किसानों को आधार कार्ड लेकर 300 रुपये की दर से एक-एक बैग यूरिया दिया गया.

बताया गया कि उक्त दुकान में तीन ट्रक में 1650 बैग यूरिया आया था. इधर क्षेत्र के कई अधिकृत खाद-बीज दुकान संचालकों ने बताया कि क्षेत्र में जितनी मात्रा में यूरिया की मांग है, उतनी जिला से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. साथ ही जिला द्वारा क्षेत्र के कुछ चुनिंदा दुकानदारों को ही यूरिया की सप्लाइ किये जाने से अनावश्यक भीड़ हो रही है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें