रांची. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई को रांची आयेंगे. वह दोपहर में चेंबर ऑफ कॉमर्स जमशेदपुर के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. चेंबर ऑफ कॉमर्स जमशेदपुर अपनी स्थापना का 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आमंत्रण पर लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में भाग लेने की अपनी अनुमति प्रदान की है. 25 मई को शाम पांच बजे लोकसभा अध्यक्ष जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रांची लौटेंगे. श्री सेठ ने बताया कि रांची में शाम पांच बजे स्वर्ण भूमि सभागार डंगराटोली में लोकसभा अध्यक्ष का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इसमें रांची शहर के कई संस्थाओं और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. 26 मई को लोकसभा अध्यक्ष दिल्ली के लिए रवाना होंगे. श्री सेठ ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला का पहली बार झारखंड दौरा हो रहा है. इसे लेकर रांची में सामाजिक संगठनों द्वारा उनके भव्य नागरिक अभिनंदन की तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है