सिल्ली. हिंडालको इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, मुरी के सीएसआर विभाग द्वारा शनिवार को सिल्ली प्रखंड के मोदीडीह, कांटाडीह, कलुवाडीह किसान समिति के लिए लिफ्ट इरिगेशन (लिफ्ट सिंचाई) परियोजना का शुभारंभ किया गया. योजना का उद्घाटन झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सचिव अबुबकर सिद्दीकी ने किया. अपने संबोधन में सचिव श्री सिद्दीकी ने कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगी. इससे फसल उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ेगी. मुरी प्लांट के यूनिट हेड संदीप पाटील ने कहा कि हिंडालको का सीएसआर विभाग निरंतर समाज के विकास के लिए ठोस कदम उठा रहा है. सीएसआर विभाग द्वारा बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्लांट के सीएसआर हेड श्री अनिल सिंह ने किया. इस अवसर पर हिंडालको संस्थान के कॉर्पोरेट अफेयर्स के प्रेसिडेंट संजय श्रीवास्तव, प्रोडक्शन हेड प्रशांत बोस, इंजीनियरिंग हेड गौरी शंकर, एचआर हेड कुमार अभिषेक, अरुण कुमार, श्याम कुमार, जयप्रकाश, प्रदीप, रंदीप, सुजीत, सुनील, आनंद, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

