36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लालू प्रसाद से मिलने के लिए लग रही नेताओं की भीड़, पुलिस पदाधिकारियों से ऐसे होती है सांठ-गांठ !

चारा घोटाला के सजायाफ्ता कैदी लालू प्रसाद से मिलने के लिए प्रतिदिन नेताओं व कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहता है़ रिम्स के निदेशक बंगला (कैली बंगला) के बाहर रिम्स एसबीआइ बैंक की ओर से निदेशक आवास जाने वाले गेट पर शाम सात बजे से रात दस बजे तक और सुबह छह बजे से आठ बजे तक भीड़ लगी रहती है.

रांची : चारा घोटाला के सजायाफ्ता कैदी लालू प्रसाद से मिलने के लिए प्रतिदिन नेताओं व कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहता है़ रिम्स के निदेशक बंगला (कैली बंगला) के बाहर रिम्स एसबीआइ बैंक की ओर से निदेशक आवास जाने वाले गेट पर शाम सात बजे से रात दस बजे तक और सुबह छह बजे से आठ बजे तक भीड़ लगी रहती है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में एक दिन में 1492 नये संक्रमित मिले, 1235 हुए स्वस्थ, रांची में मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव

बताया जाता है कि जिला बल का एक जवान है जिसका नंबर सभी नेता, कार्यकर्ताओं के पास है. उसी के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों से सांठ-गांठ कर लालू से मिलने के लिए नेता-कार्यकर्ता पहुंचते हैं. लालू की सुरक्षा में 21 जवान, चार पुलिस पदाधिकारी लगे हैं. चार संतरी पोस्ट भी हैं. इसके बाद भी बिना अनुमति के कई लोग लालू से मिल रहे हैं.

जेल प्रशासन को तय करना है मिलने का समय : लालू प्रसाद की सुरक्षा का नेतृत्व सदर डीएसपी प्रभात कुमार बरवार कर रहे हैं. वे कहते हैं कि लालू से मिलने का समय जेल प्रशासन को ही तय करना है़ लालू प्रसाद की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. यदि बिना अनुमति कोई उनसे मिल रहा है और उसमें सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत है, तो इसकी जांच कर वैसे पुलिसकर्मियाें पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी़ सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी़

Also Read: Jharkhand Sarkar Web Portal : आमलोगों के लिए खुलेगा झारखंड सरकार का वेब पोर्टल, सरकार को सुझाव के साथ दर्ज करा सकेंगे शिकायतें

जेल प्रशासन की ओर से एक बार में तीन लोगों को मिलने की अनुमति है. शनिवार काे ही तीन व्यक्तियों को मिलने दिया जाता है़ लालू प्रसाद की ओर से उन तीन व्यक्तियों की अलावा किसी व्यक्ति से मिलने का आवेदन आता है, तो जेल प्रशासन उस पर विचार के बाद अनुमति देता है़ चूंकि लालू प्रसाद रिम्स में इलाजरत हैं, इसलिए जेल मैनुअल के अनुसार, अस्पताल में भर्ती बंदी से मिलनेवालों की कोई संख्या तय नहीं है़

-हामिद अख्तर, जेल अधीक्षक

Also Read: धनबाद में 1,02,048 लोगों ने पीएम कृषि सम्मान निधि के लिए आवेदन दिया, 76,198 की जांच, 67,550 निकले फर्जी

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें