20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : श्रमिक केवल शब्द नहीं, हमारी पहचान : सीएमडी

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सीसीएल के शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य समारोह कंपनी के सभागार में आयोजित किया गया.

रांची (वरीय संवाददाता). अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) कंपनी के वीर शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. कंपनी के सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि सीसीएल केवल एक उत्पादन इकाई नहीं, बल्कि एक सशक्त और दूरदर्शी संगठन है, जो अपने श्रमिकों की मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नयी उंचाइयों को छू रहा है.

सीएमडी ने कहा कि श्रमिक केवल एक शब्द नहीं, बल्कि हमारी पहचान हैं. हमें न केवल अपने कार्यों से, बल्कि अपने विचारों से भी श्रमिक बनना होगा. गुणवत्ता, मात्रा और समय पर आपूर्ति यह हमारी कार्यशैली के तीन प्रमुख स्तंभ हैं. उत्पादन करना हमारी प्राथमिकता है कंपनी ने वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक 87.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस मौके पर निदेशक वित्त पीके मिश्र, निदेशक मानव संसाधान एचएन मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार, निदेशक तकनीकी चंद्रशेखर तिवारी और शंकर नागाचारी ने भी संबोधित किया. मौके पर उल्लेखनीय काम करने वालों को पुरस्कृत किया गया.

सीवीओ ने किया वीटीएस व आरएफआइटी का निरीक्षण

रांची. सीसीएल की सतर्कता विभाग की टीम ने चेकपोस्टों में लगाये गये प्रवेश-निकास के साथ-साथ तौल पुलों पर वेह्किल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआइडी) आधारित सिस्टम का निरीक्षण किया. तीन मई तक अभियान चलेगा. टीम सीसीएल के सभी क्षेत्रों का दौरा करेगी. नये स्थापित वीटीएस और आरएफआइडी आधारित सिस्टम बैरियर के कामकाज की निगरानी करेगा. निरीक्षण के क्रम में सीसीएल सीवीओ ने स्थापना और कमीशनिंग प्रक्रिया की प्रगति की. अरगड्डा क्षेत्र में उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों को कमीशनिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भविष्य में किसी भी मुद्दे से बचने के लिए सक्रिय सुधारात्मक उपाय करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel