7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth: रांची में भी सजना के लिए सज रही हैं महिलाएं

कल करवा चौथ का व्रत है. सुहागिन महिलाओं के लिए यह व्रत काफी खास होता है, जिसे कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. माना जाता है कि जो स्त्री इस दिन उपवास करती है, उनके पति की उम्र लंबी होती है. गृहस्थ जीवन अच्छा रहता है.

रांची : रांची के पंजाबी हिंदू बिरादरी महिला मंच ने ओवरब्रिज स्थित पंजाबी भवन में सामूहिक करवा चौथ का आयोजन किया है. पूजा कल शाम चार बजे शुरू होगी. मंच अध्यक्ष ज्योति चावला ने बताया कि 50 महिलाएं थाली बटाना, कथा और गीत-संगीत करेंगी. इसकी खास तैयारी की गयी है. वहीं बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में 50 वर्षों से सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा की जा रही है. आयोजक नैना तनेजा ने बताया कि महिलाएं शाम चार बजे सामूहिक पूजा में शामिल होंगी. इसके बाद कथा सुनने, थाल घुमाने की परंपरा निभायेंगी. इसके अलावा रातू रोड सहित कई जगहों पर भी सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा-अर्चना होगी.

रात 8:10 बजे चंद्रोदय

कल रात 10:59 बजे तक चतुर्थी है. वहीं रात 8:10 बजे चंद्रोदय होगा. इसके बाद व्रती चंद्र देवता को अर्घ देंगी और व्रत खोलेंगी. कल अमृत योगा भी मिल रहा है. संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है. बुधवार को चतुर्थी मिलने के कारण इसकी महत्ता बढ़ गयी है.

वीडियो कॉल पर खोलना है व्रत

डाेरंडा की सोनिया चुघ ने कहा कि पति चंद्रमोहन चुघ के लिए 28 वर्षों से करवा चौथ का व्रत कर रही हूं. मायके में मां और ससुराल में सास से सभी परंपरा को जानने और समझने का मौका मिला. हर वर्ष पंजाबी भवन में आयोजित सामूहिक पूजा में शामिल होती हूं. इस बार पति दिल्ली में हैं, इसलिए घर में कुछ महिलाओं के साथ पूजा करूंगी. साथ ही वीडियो कॉल पर व्रत खोलना है.

Also Read: करवा चौथ पर राशि के अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े, खुशियों से भर जाएगी आपकी लव लाइफ

व्रत के दिन भी पढ़ाने जाती हूं

मेकन की शिल्पी सक्सेना पति शैलेश सक्सेना के लिए 25 वर्षों से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. वह घर में ही व्रत करती हैं. पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. इस बार भी सभी तैयारी हो गयी है. खास है कि वह इस दिन भी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हैं.

दिनभर निर्जला उपवास रखेंगी व्रती

महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना लिए बुधवार को निर्जला उपवास रखेंगी. सुबह सरगही करेंगी. शाम को चांद को अर्घ देंगी और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ेंगी. इसको लेकर घरों और बाजारों में उल्लास है. खास तैयारियां चल रही हैं. पूजन और शृंगार सामग्री आदि की जमकर खरीदारी हो रही है.

घर में देवरानी के साथ करूंगी व्रत

कांके रोड की ममता अग्रवाल पति गजेंद्र कुमार अग्रवाल के लिए 33 वर्षों से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. करवा चौथ को लेकर घर में उल्लास है. सभी तैयारियां हो गयी हैं. हाथों में मेहंदी रचाने को लेकर सबसे ज्यादा उल्लास है. वह कहती हैं : घर में देवरानी के साथ ही पूजा करती हूं. बुधवार को सूर्योदय से पहले सरगही करेंगी. दिनभर निर्जला व्रत के बाद करवा माता की पूजा की जायेगी.

पहले करवा चौथ काे लेकर है उत्साह

लालपुर की साक्षी गोयल (पति अभिनव आर्य) का इस बार पहला करवा चौथ व्रत है. इसलिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि सरगही की सभी सामग्री मायके से आयी है. ससुराल में सास और भाभी के साथ करवा चौथ का व्रत रखेंगी. मेहंदी रचाने के लिए अधिक उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel