14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से झारखंड के सत्ताधारी दल गदगद, क्या बोले CM हेमंत सोरेन, CPI और राजद के नेता?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि 'फूट डालो-राज करो' राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है.

रांची: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर झारखंड के सियासी दलों ने प्रतिक्रिया दी है. एक तरफ जहां झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि ‘फूट डालो-राज करो’ राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक एवं जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने फासिस्ट पार्टी का कारवां रोक दिया है और उसे नकार दिया है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस हार से बीजेपी को सबक लेनी चाहिए.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि ‘फूट डालो-राज करो’ राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कर्नाटक की जनता को बधाई देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी फासिस्ट पार्टी के कारवां को कर्नाटक की जनता ने रोक दिया. झूठ, फरेब, धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्ता पर आई भारतीय जनता पार्टी लगातार देश में फासीवाद को बढ़ावा दे रही है. उन्माद फैलाकर नफरत का माहौल बनाने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी ने की है, जिसे कर्नाटक की जनता ने नकार दिया. 2024 में भाजपा को हराने के लिए देश की तमाम विपक्षी पार्टियां कर्नाटक की जनता से सीख लेकर आगे आएंगी और जन आंदोलन के माध्यम से भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी. देश की जनता भाजपा के शासन से उब चुकी है. देश में महंगाई, बेरोजगारी, चरम पर है.

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक की यह जीत वहां की जनता की जीत है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है. इसके साथ ही भाजपा की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है. देश और राज्य की जनता समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री देश की जनता को ठगने एवं धोखा देने का काम कर रहे हैं. भाजपा की यह हार झांकी है, लोकसभा अभी बाकी है. देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. देश की जनता त्राहिमाम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जो वादे किए हैं, एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. सभी वादे खोखले निकले. इस हार से भाजपा को सबक लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel