19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : 630 करोड़ में बनेगा करमटोली-बरियातू फ्लाइओवर

5.2 किमी लंबा होगा फ्लाइओवर, प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार, रिम्स के लिए दो रैंप होंगे

मनोज लाल, रांचीकरमटोली-बरियातू फ्लाइओवर का निर्माण करीब 630 करोड़ रुपये से होगा. इसका डीपीआर तैयार हो गया है. वहीं योजना को तकनीकी स्वीकृति भी दे दी गयी है. अब केवल प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार है. आचार संहिता हटने के बाद इस दिशा में प्रक्रिया तेज की जायेगी. इस फ्लाइओवर का निर्माण बरियातू रोड में लोकायुक्त कार्यालय के पास (करमटोली) से सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हॉस्पिटल तक होगा. करीब 5.2 किमी लंबा फ्लाइओवर बनेगा. इसे फोर लेन बनाया जाना है. वहीं रिम्स के लिए दो रैंप बनेंगे. एक रैंप चढ़ने के लिए और एक उतरने के लिए होगा. बूटी मोड़ से आने वाले लोग रिम्स के पास उतर सकेंगे. वहीं रिम्स के पास से चढ़ कर बूटी मोड़ की ओर जा भी सकेंगे. इसके निर्माण में काफी कम जमीन की जरूरत होगी. यह आकलन किया गया है कि निजी जमीन काफी कम लेनी है. इसके लिए पर्याप्त जमीन है. स्कूल की कुछ जमीन ली जायेगी. वहीं सर्विस लेन को भी चौड़ा करने की योजना है. सर्विस लेन पर बेहतर ड्रेनेज सिस्टम होगा. सड़क उच्च गुणवत्ता वाली बनायी जायेगी. फ्लाइओवर के नीचे के हिस्से का सुंदरीकरण भी किया जाना है. इसे लेकर प्लान तैयार कराया गया है. जल्द ही पथ निर्माण विभाग इस योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में काम तेज करेगा. भू-अर्जन को लेकर सर्वे का काम करा लिया गया है. कहां-कहां जमीन लेनी है, तय कर लिया गया है. जल्द ही भू-अर्जन की दिशा में भी कार्रवाई की जायेगी.

सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे का काम आज से

रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर केबल स्टे ब्रिज निर्माण को लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है. रेलवे से सुबह पांच बजे से नौ बजे तक का समय मांगा गया है. रेलवे की ओर से भी समय देने पर सहमति जतायी गयी है. ऐसे में शुक्रवार सुबह से काम करने की तैयारी है. गुरुवार को पथ निर्माण विभाग व एलएंडटी के इंजीनियरों ने डीआरएम से मुलाकात कर इस कार्य में सहयोग देने की बात कही. साथ ही ब्लॉक देने पर भी सहमति जतायी. हर दिन के ब्लॉक के लिए एक दिन पूर्व पथ विभाग व कंपनी दोनों के इंजीनियरों को हस्ताक्षर करना होगा. ऐसे में आज दोनों ने हस्ताक्षर भी किया. इस तरह शुक्रवार से काम शुरू होना तय हुआ. कंपनी की ओर से जनवरी तक का ब्लॉक मांगा गया है. बीच-बीच में ब्लॉक की जरूरत नहीं है. ऐसे में जिस दिन ब्लॉक की जरूरत होगी, रेलवे को पहले ही सूचना दे दी जायेगी. फिर संयुक्त हस्ताक्षर कर ब्लॉक लिया जायेगा.

डाकघर की नहीं मिली जमीन, सर्विस लेन लटका

रांची. मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर परियोजना में सर्विस लेन निर्माण के लिए जमीन नहीं मिली है. ऐसे में मेकन चौक की ओर फ्लाइओवर का रैंप तो बन जा रहा है, पर सर्विस लेन का काम लटक गया है. यानी राजेंद्र चौक से मेकन चौक की ओर फ्लाइओवर के नीचे से जाने का रास्ता प्रभावित हो रहा है. डाकघर की जमीन मिलने पर ही सर्विस लेन बन सकेगा. इसे लेकर इंजीनियरों की परेशानी बढ़ी हुई है. उन्होंने बताया कि मात्र 2.5 डिसमिल जमीन डाकघर से मांगी गयी है. इसके एवज में उसे जिला प्रशासन की ओर से जमीन उपलब्ध करानी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कुछ नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel