सिल्ली. करम पूर्व संध्या पर एसएस 2 उच्च विद्यालय सिल्ली में मंगलवार को करम उत्सव का आयोजन किया गया. शिक्षकों की अगुआई में पारंपरिक गीतों के साथ छात्र-छात्राओं के साथ करम डाल लाकर विधिवत पूजा करके विद्यालय के अखरा में स्थापित किया गया. वरीय शिक्षक भारती महतो, मुकेश कुमार महतो तथा आनंद प्रसाद ने करम उत्सव से जुड़ी लोककथा के माध्यम से करम पर्व के महत्व पर जानकारी दी. इससे पूर्व शिक्षिकाओं व छात्राओं ने मिल कर अखरा का शृंगार किया. शिक्षिका ऊषा कुमारी एवं क्लर्क भूपेन सिंह मुंडा ने विधिवत पूजा की. प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार पांडे व वरीय शिक्षक आदित्यनाथ झा ने अतिथियों का स्वागत किया. मलिन महतो व सपना महतो के नेतृत्व में छात्रों ने सामूहिक लोकनृत्य और लोकगीतों की प्रस्तुति की. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बीणा देवी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी, स्कूल के सभी शिक्षक सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

