रांची. हातमा बस्ती (कांके रोड) में तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने और आरकेस्ट्रा के आयोजन पर रोक लगाये जाने के विरोध में बुधवार को लोग सड़कों पर उतर आये. सरहुल पूजा समिति हातमा के पदाधिकारी व वहां रहनेवाले लोगों ने कांके रोड को जाम कर दिया. कांके रोड पेट्रोल पंप से हातमा बस्ती जाने वाले रोड के समीप सड़क जाम की गयी. जाम शाम साढ़े पांच बजे से सात बजे तक रहा. जाम करनेवाले लोग हाथों में सरना झंडा लिये हुए थे. बाद में लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद जाम खत्म हुआ.
मौके पर एसडीओ व डीएसपी पहुंचे
लोग आरकेस्ट्रा के आयोजन तथा डीजे की आवाज कम नहीं करने पर अड़े हुए थे. सूचना मिलने पर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सदर डीएसपी संजीव बेसरा, गोंदा, कांके व बरियातू सहित कई अन्य थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस लाइन से भी काफी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंंचे. एसडीओ व डीएसपी ने लोगों को कम आवाज में डीजे बजाने और रात 10 बजे के बाद डीजे बंद कर देने को कहा. इस पर वे लोग राजी नहीं हुए. बाद में पूजा समिति के कुछ पदाधिकारियों ने एसडीओ से बात करने के बाद समझौता करते हुए आरकेस्ट्रा को स्थगित कर दिया. गौरतलब है कि तेज डीजे बजाने का विरोध कांके रोड में रहने वाले प्रशासनिक अधिकारी व हातमा बस्ती के पीछे रहने वाले न्यायिक पदाधिकारी ने किया था.दूसरी सड़कों पर भी पड़ा जाम का असर
सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की
कतार
जाम के कारण कांके रोड में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसका असर एटीआइ से लेकर सिदो-कान्हू पार्क की ओर कांके रोड निकलने वाली सड़क पर भी पड़ा. पूरा रोड जाम हो गया. सिदो-कान्हू पार्क से रांची कॉलेज की ओर निकलने वाले रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम का प्रभाव सीएमपीडीआइ से आगे तक तथा इधर, रातू रोड तक रहा. जाम में एंबुलेंस भी फंस गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

